scriptप्रयागराजवासियों को मिला बड़ा तोहफा, 7 करोड़ की लागत से चौड़ी होगी ये सड़क | Good news for prayagraj road to be widened at a cost of rs 7 crore | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराजवासियों को मिला बड़ा तोहफा, 7 करोड़ की लागत से चौड़ी होगी ये सड़क

प्रयागराज के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोतवाली से अतरसुइया तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। अभी यह सड़क लगभग तीन मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर पांच मीटर किया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाली भी बनाई जाएगी।

प्रयागराजApr 28, 2025 / 09:08 pm

Krishna Rai

प्रयागराज के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोतवाली से अतरसुइया तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। अभी यह सड़क लगभग तीन मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर पांच मीटर किया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाली भी बनाई जाएगी।
यह सड़क काफी व्यस्त रहती है और रोजाना 30 से 40 हजार कार और बाइक यहां से गुजरती हैं। सड़क संकरी होने के कारण कोतवाली के पास और बीच रास्ते में अक्सर जाम लग जाता है, जिससे लोगों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है।

 सड़क चौड़ी करने की योजना फिर से शुरू 

प्रयागराज में कोतवाली से अतरसुइया तक सड़क चौड़ी करने की योजना फिर से शुरू की गई है। पहले कुंभ 2019 से पहले भी योजना बनी थी, लेकिन काम नहीं हो सका था। अब लगभग 1200 से 1500 मीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिस पर 5 से 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कितने मकान इस काम में प्रभावित होंगे, इसका सर्वे नगर निगम जल्द करेगा।

100 करोड़ रुपये की लागत से चल रही आठ परियोजनाएं

सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक में महापौर ने बताया कि पहले चरण में 100 करोड़ रुपये की लागत से आठ परियोजनाएं चल रही हैं। दूसरे और तीसरे चरण के लिए सर्वे का काम जारी है। तीसरे चरण में मीरापुर सब्जी मंडी से हनुमान मंदिर तक की सड़क भी शामिल की जाएगी।

परियोजनाओं का शिलान्यासप्रक्रिया जल्द शुरू होगी 

महापौर ने मांस की दुकानों को लेकर नाराजगी जताई जो नियमों का उल्लंघन करके चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मांस को खुले में लटकाना न केवल नियम के खिलाफ है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। नगर आयुक्त को इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
महापौर ने सभी विभागों से कहा कि वे अगले बैठक में अपने विभाग की दो साल की कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा, स्वीकृत परियोजनाओं का शिलान्यास और शिलापट लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराजवासियों को मिला बड़ा तोहफा, 7 करोड़ की लागत से चौड़ी होगी ये सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो