यह सड़क काफी व्यस्त रहती है और रोजाना 30 से 40 हजार कार और बाइक यहां से गुजरती हैं। सड़क संकरी होने के कारण कोतवाली के पास और बीच रास्ते में अक्सर जाम लग जाता है, जिससे लोगों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है।
सड़क चौड़ी करने की योजना फिर से शुरू
प्रयागराज में कोतवाली से अतरसुइया तक सड़क चौड़ी करने की योजना फिर से शुरू की गई है। पहले कुंभ 2019 से पहले भी योजना बनी थी, लेकिन काम नहीं हो सका था। अब लगभग 1200 से 1500 मीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिस पर 5 से 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कितने मकान इस काम में प्रभावित होंगे, इसका सर्वे नगर निगम जल्द करेगा।
100 करोड़ रुपये की लागत से चल रही आठ परियोजनाएं
सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक में महापौर ने बताया कि पहले चरण में 100 करोड़ रुपये की लागत से आठ परियोजनाएं चल रही हैं। दूसरे और तीसरे चरण के लिए सर्वे का काम जारी है। तीसरे चरण में मीरापुर सब्जी मंडी से हनुमान मंदिर तक की सड़क भी शामिल की जाएगी।
परियोजनाओं का शिलान्यासप्रक्रिया जल्द शुरू होगी
महापौर ने मांस की दुकानों को लेकर नाराजगी जताई जो नियमों का उल्लंघन करके चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मांस को खुले में लटकाना न केवल नियम के खिलाफ है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। नगर आयुक्त को इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। महापौर ने सभी विभागों से कहा कि वे अगले बैठक में अपने विभाग की दो साल की कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा, स्वीकृत परियोजनाओं का शिलान्यास और शिलापट लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।