scriptलैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव | National seminar on laparoscopic hernia surgery organized, experts shared updated experiences | Patrika News
प्रयागराज

लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

हर्निया कॉन्क्लेव 2025 का भव्य शुभारंभ मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में

प्रयागराजMay 10, 2025 / 09:31 pm

Abhishek Singh

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज में शनिवार को हर्निया सर्जरी पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी (CME) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर्निया कॉन्क्लेव 2025 के अंतर्गत यूपी चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त सर्जनों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. प्रीतम दास सभागार में किया गया। उद्घाटन के मुख्य अतिथि ASI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने हर्निया सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की चर्चा करते हुए कहा, “इस प्रकार के शैक्षणिक मंच युवा सर्जनों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। ये सम्मेलनों से अद्यतन तकनीकों को अपनाकर रोगियों को बेहतर उपचार देना संभव होता है।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में ASI के मुख्य सलाहकार डॉ. शिवाकांत मिश्रा और UPASI के अध्यक्ष डॉ. निखिल सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार के सम्मेलनों की आवृत्ति चिकित्सा क्षेत्र के लिए अत्यंत शुभ संकेत है।
कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. वत्सला मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने कहा— “इस संगोष्ठी ने न केवल हमारे संस्थान की शैक्षणिक परंपरा को समृद्ध किया है, बल्कि विभाग की प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता को भी रेखांकित किया है। मैं आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ।”
कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी और सचिव डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि यह संगोष्ठी हर्निया सर्जरी में हो रहे उन्नयन को साझा करने और शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

Hindi News / Prayagraj / लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

ट्रेंडिंग वीडियो