इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाके में भारी बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने का खतरा लगभग पूरे प्रदेश में
इसके साथ ही, राज्य के मध्य, पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने का खतरा रहेगा। जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, शाहजहांपुर में भारी बारिश हो सकती है।