scriptUP Weather Update: 1 अगस्त को होगा मौसम का तांडव, 20 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी | Heavy rain alert in 20 district of uttar pradesh see imd alert | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather Update: 1 अगस्त को होगा मौसम का तांडव, 20 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 1 अगस्त, 2025 के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में खासतौर से तेज बारिश का असर दिख सकता है।

प्रयागराजJul 31, 2025 / 11:47 pm

Krishna Rai

भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अगस्त की शुरुआत भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ होने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने 1 अगस्त, 2025 के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में खासतौर से तेज बारिश का असर दिख सकता है। वहीं, पूरे प्रदेश में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाके में भारी बारिश हो सकती है।

बिजली गिरने का खतरा लगभग पूरे प्रदेश में

इसके साथ ही, राज्य के मध्य, पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने का खतरा रहेगा।  जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, शाहजहांपुर में भारी बारिश हो सकती है। 

Hindi News / Prayagraj / UP Weather Update: 1 अगस्त को होगा मौसम का तांडव, 20 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो