script1252 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती, 690 नए पदों का इजाफा | UP Higher Education Department Sends Proposal for 690 More Assistant Professor Posts in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

1252 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती, 690 नए पदों का इजाफा

उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अब कुल 1252 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले 562 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया था।

प्रयागराजAug 05, 2025 / 10:46 pm

Krishna Rai

Assistant Professor Jobs 2025

Assistant Professor Jobs 2025

उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अब कुल 1252 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले 562 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया था, अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने 690 नए पदों का अधियाचन और भेजा है। ये पद 46 नए राजकीय महाविद्यालयों और कुछ अन्य रिक्त पदों को मिलाकर बनाए गए हैं। अब इन सभी 1252 पदों पर एक साथ भर्ती का विज्ञापन जारी होगा।

चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

इस बार भर्ती प्रक्रिया में पहली बार बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और अंत में साक्षात्कार से गुजरना होगा। पहले सिर्फ स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था, लेकिन स्क्रीनिंग के अंक मेरिट में नहीं जुड़ते थे। इस नई प्रक्रिया को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है ताकि भर्ती में पारदर्शिता और मेरिट का पूरा ध्यान रखा जा सके।

क्यों बढ़े पद?

प्रदेश में पहले 171 राजकीय महाविद्यालय थे। हाल ही में 71 नए कॉलेज बनाए गए, जिनमें से 23 को विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संघटक कॉलेज बनाया गया, और बाकी 46 को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा मिला। इन्हीं नए कॉलेजों और रिक्त पदों को मिलाकर 690 और पद बढ़ाए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि प्राचार्य पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाएगा। इसके लिए रिक्त पदों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / 1252 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती, 690 नए पदों का इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो