scriptमेरठ के इंजीनियर रोहित ने सुसाइड से पहले क्यों लिखा-मेरा अंतिम संस्कार मत करना… | 'I am her first patient, she is my last doctor', an engineer's suicide note that will break everyone | Patrika News
आगरा

मेरठ के इंजीनियर रोहित ने सुसाइड से पहले क्यों लिखा-मेरा अंतिम संस्कार मत करना…

Agra Hotel Suicide: यूपी के आगरा में एक इंजिनियर से होटल में खुदकुशी करली। इंजिनियर की पहचान मेरठ के रोहित के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है अगर लास्ट टाइम यू टर्न मारना होता तो डॉक्टर बचा लेती। उसका पहला मरीज मैं और वह मेरी आखिरी डॉक्टर है।

आगराAug 06, 2025 / 10:19 am

Aman Pandey

Agra hotel suicide, engineer suicide Agra, emotional suicide note, last message to doctor, Indian engineer suicide, mysterious suicide case, viral suicide note India, love and loss story, SN Medical College body donation, emotional farewell suicide, Agra news today, suicide case Uttar Pradesh, engineer Rohit Kumar, Panchkuian hotel suicide, suicide note in pen drive, donated body after suicide, tragic love story, doctor patient love suicide, viral news India, emotional Indian suicide case

आगरा के होटल में मेरठ के इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दे दी।PC: freepik, senivpetro

आगरा में एक इंजीनियर ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। उसने पेन ड्राइव में सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी विश लिस्ट की एक सूची बनाकर डाली है।

कमरा नंबर 204 में ठहराया था इंजीनियर

मामला पचकुइयां स्थित होटल खूबसूरत का है। पंचकुइयां (लोहामंडी) स्थित होटल खुबसरस में रविवार शाम को मेरठ स्थित शिवरामपुरम, गोलाबाद निवासी रोहित कुमार ने कमरा बुक किया। होटलकर्मियों ने कमरा नंबर 204 में ठहराया। रात में वह बाहर निकले, फिर कुछ देर बाद कमरे में आ गए। इसके बाद बाहर नहीं निकले।

संबंधित खबरें

पेनड्राइव में मिला सुसाइड नोट

सोमवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो कर्मचारी देखने गए। बेल बजाने पर कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो कर्मचारियों को अनहोनी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव पंखे से उतारा। मृतक के पास एक पेन ड्राइव मिली है, जिसमें सुसाइड नोट मिला है।

13 दिन का ड्रामा मत करना…

सुसाइड नोट में एक महिला चिकित्सक के बारे में लिखा है। साथ ही यह भी लिखा है कि उसके शव को मेडिकल छात्रों को पढ़ाई के लिए दे दिया जाए। सुसाइड नोट में इच्छा सूची कॉलम में मोहित का नंबर और दो मोबाइल नंबर लिखे हैं। दोनों नंबर विदेशी हैं। नीचे लिखा है कुछ करने की जरूरत नहीं है। मैं जैसे गायब हूं वैसे ही रहने दो। मुझे कोई ड्रामा नहीं चाहिए। घर पर सब को बुलाओ 13 दिन का ड्रामा कुछ भी नहीं करना है। रिश्तेदारों को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। सुसाइड नोट में मैं यहां क्यों… इस कॉलम में लिखा है अगर लास्ट टाइम यू टर्न मारना होता तो डॉक्टर बचा लेती। उसका पहला मरीज मैं और वह मेरी आखिरी डॉक्टर है। मेरा शरीर एसएन मेडिकल कॉलेज को दान कर दें। संभव हो सके तो अंगदान करें। यह सब लिखा क्योंकि मैं गायब हो सकता हूं मगर मेरी बॉडी नहीं। सुसाइड नोट इंग्लिश और रोमन में लिखा है।

खुदकुशी की वजह साफ नहीं

पुलिस ने होटल में जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि रोहित के सुसाइड नोट से भी खुदकुशी की वजह साफ नहीं हुई है। उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। रोहित रविवार की शाम होटल में रहने आया था।
पुलिस ने उसके पिता को फोन मिलाया तो पता चला कि उसने गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की थी। वह अविवाहित था। करीब पौने दो साल पहले उसकी मां का निधन हो गया था। वह और बेटा ही घर में रहते थे। बड़े बेटे व दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। पिता ने बताया कि रोहित दस जुलाई से घर से बाहर था। उन्हें यह नहीं बताया था कि कहां जा रहा है।

Hindi News / Agra / मेरठ के इंजीनियर रोहित ने सुसाइड से पहले क्यों लिखा-मेरा अंतिम संस्कार मत करना…

ट्रेंडिंग वीडियो