OTT पर दिखा मां का खौफनाक रूप
ये फिल्म है ‘मिसेज अंडकवर’, जो एक स्पाई कॉमेडी-थ्रिलर है। इस फिल्म में राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनके अभिनय को फैंस से खूब सराहा जा रहा है। फिल्म की कहानी में राधिका आप्टे एक नॉर्मल हाउसवाईफ दुर्गा के रूप में नजर आती हैं, जिनका एक पति और एक बेटा है। उनके पति पारंपरिक विचारों के हैं और मानते हैं कि महिलाएं सिर्फ घर के कामों तक सीमित रहती हैं। वह हमेशा दुर्गा को कमतर समझते हैं। लेकिन असल में दुर्गा एक सीक्रेट स्पाई एजेंट हैं, जो पिछले 13 सालों से अपनी असली पहचान को छुपाए हुए एक सामान्य महिला के रूप में जीवन बिता रही हैं।
इस साइको किलर फिल्म के क्लाइमेक्स देख चौक जाएंगे आप
कहानी में मोड़ तब आता है, जब एक खतरनाक किलर कॉमन मैन की मोमेंट से देश में हलचल मचाती हैं। बता दें कि किलर खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाता है और उन्हें बेहद क्रूरता से मारता है। इसके हाथों कुछ जासूस भी मारे जाते हैं, और अब दुर्गा को एक बार फिर से अपनी स्पाई पहचान छुपाकर सामने आना पड़ता है। फिल्म में दुर्गा का संघर्ष देखने को मिलता है, जब वह अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए इस किलर का सामना करती है।
कहानी में लगातार ट्विस्ट और रोमांच
बता दें कि कहानी में लगातार ट्विस्ट और रोमांच है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। फिल्म में यह भी सवाल उठते हैं कि आखिर इस किलर का महिलाओं से बदला लेने का कारण क्या है? और उसका असली जीवन दुर्गा के परिवार पर किस तरह असर डालता है? ‘मिसेज अंडरकवर’ एक बेहतरीन थ्रिलर के साथ-साथ कॉमेडी और इमोशन से भी भरपूर है। राधिका आप्टे के शानदार अभिनय और फिल्म की मजेदार कहानी ने इसे एक हिट बना दिया है। जो लोग थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों के शौकिन हैं, उनके लिए ये फिल्म एक बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं, तो इस फिल्म को जरूर देखें, जो फिलहाल जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।