scriptऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन, पहले मैच में 3-5 से मिली हार | Indian women’s hockey team goes down 3-5 in opening match on Australia tour | Patrika News
अन्य खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन, पहले मैच में 3-5 से मिली हार

Indian Women’s Hockey Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उसे ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के ​​खिलाफ 3-5 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतApr 26, 2025 / 10:04 pm

satyabrat tripathi

Indian Women’s Hockey Team
Indian Women’s Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। शनिवार को पर्थ के पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के ​​खिलाफ 3-5 से हार गई। भारत ने महिमा टेटे (27′), नवनीत कौर (45′) और लालरेम्सियामी (50′) के माध्यम से गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के ​​लिए नेसा फ्लिन (3′), ओलिविया डाउन्स (9′), रूबी हैरिस (11′), टैटम स्टीवर्ट (21′) और केंड्रा फिट्जपैट्रिक (44′) ने गोल किए।
मैच की शुरुआत बहुत ही शानदार रही, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने शुरुआत में ही नियंत्रण बना लिया और नेसा फ्लिन (3′) द्वारा बनाए गए बेहतरीन फील्ड गोल के माध्यम से गतिरोध को तोड़ दिया। घरेलू टीम ने लगातार दबाव बनाना जारी रखा और ओलिविया डाउन्स (9’) और रूबी हैरिस (11’) ने डिफेंसिव खामियों का फायदा उठाते हुए दो और फील्ड गोल किए, जिससे पहले क्वार्टर में 3-0 की बढ़त हासिल हुई।
यह भी पढ़ें

KKR vs PBKS: प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन के तूफानी अर्द्धशतकों से पंजाब ने कोलकाता को दिया बड़ा लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने दूसरे क्वार्टर में भी अपनी लय बनाए रखी और भारतीय डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखा। लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बाद टैटम स्टीवर्ट (21’) ने एक को गोल में बदला और अपनी बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया। शुरुआती हमलों के बावजूद, भारत ने लचीलापन दिखाया और महिमा टेटे (27’) ने एक तेज फील्ड गोल करके भारतीय टीम में कुछ ऊर्जा भर दी, जिससे हाफ-टाइम में वे 1-4 से पीछे चल रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने अपनी ताकत बढ़ाई और उन्हें अपने प्रयासों का इनाम मिला, जब केंड्रा फिट्ज़पैट्रिक (44’) ने अपनी टीम के लिए एक और गोल करके स्कोर 5-1 कर दिया। भारतीय टीम ने जवाबी हमला किया और उनके प्रयासों का नतीजा तब मिला जब उपकप्तान नवनीत कौर (45वें मिनट) ने गोल करके अंतर को 2-5 कर दिया।
अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के मौके बनाए। भारत ने एक बार फिर अपनी जुझारू भावना का परिचय दिया जब लालरेमसियामी (50वें मिनट) ने एक बेहतरीन फील्ड गोल करके भारत की वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा। कुछ देर के दबाव के बावजूद भारत फिर से गोल नहीं कर सका और मैच का समापन ऑस्ट्रेलिया ए की 5-3 की जीत के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें

SL-W vs IND-W Live Streaming: भारत के सामने होगी श्रीलंका, जानें कब-कहां देखें ट्राई सीरीज का पहला वनडे

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दुखद हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक जताने के लिए मैच के दौरान काली पट्टी बांधी। टीम ने पीड़ितों और उनके परिवारों के सम्मान और याद के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे मैचों में भी काली पट्टी बांधने का फैसला किया है। भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को दौरे के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए का सामना करने के लिए मजबूती से वापसी करना चाहेगी।

Hindi News / Sports / Other Sports / ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन, पहले मैच में 3-5 से मिली हार

ट्रेंडिंग वीडियो