मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) को जोहर हॉकी संघ को लगभग 10,349 अमेरिकी डॉलर (करीब 8.6 लाख पाकिस्तानी रुपये) का भुगतान करना था। यह राशि पिछले साल अक्टूबर में आयोजित जोहर हॉकी कप 2023 में टीम और अधिकारियों के आवास, यात्रा व अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित थी।
जोहर हॉकी संघ ने भेजा सख्त पत्र
PHF के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि जोहर संघ ने हाल ही में महासंघ को एक आधिकारिक पत्र भेजा है, जिसमें कड़ी भाषा का प्रयोग करते हुए बकाया भुगतान की मांग की गई है। इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि राशि का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो यह मामला अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के समक्ष रखा जाएगा।
अधिकारियों के परिवारों पर उठा विवाद
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की टीम जब जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी, तब पीएचएफ के कई अधिकारी और उनके परिवार भी टीम के साथ गए थे। आयोजकों ने केवल खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की थी, लेकिन पीएचएफ के अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ उसी लक्ज़री होटल में ठहरे, जिसमें खिलाड़ी रुके थे। इनमें पीएचएफ के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल थे। आयोजकों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अधिकारियों के खर्च PHF को खुद उठाने होंगे, परन्तु ऐसा नहीं किया गया।
भारत के छह साल के अंतराल के बाद खेलने की उम्मीद
बता दें कि पिछले साल फाइनल में पाकिस्तान को हराकर अजलान शाह कप जीतने वाला जापान भी कहीं और मैच होने के कारण टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा, लेकिन लगातार दो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता (2021 टोक्यो, 2024 पेरिस) भारत के छह साल के लंबे अंतराल के बाद टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है। भारतीय हॉकी टीम 2019 के बाद पहली बार अज़लान शाह कप में नजर आएगी।
सुल्तान अजलान शाह कप का इतिहास
बताते चलें कि सुल्तान अजलान शाह कप का नाम मलेशिया के नौवें राजा के नाम पर रखा गया है, जिन्हें हॉकी बहुत पसंद थी। इसका पहला संस्करण 1983 में खेला गया था। शुरू में यह टूर्नामेंट हर दो साल में होता था, लेकिन 1998 से इसे हर साल आयोजित किया जाने लगा।पहले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी, जबकि भारत तीसरे स्थान पर रहा था।
किसने कितनी बार जीता खिताब
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 10 बार (1983, 1998, 2004, 2005, 2007, 2011, 2013, 2014, 2016, 2018) यह टूर्नामेंट जीता है। इसके बाद भारत (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) पांच बार और पाकिस्तान ने तीन बार (1999, 2000, 2003) ट्रॉफी जीता है।