scriptआपकी बात : अवैध खनन पर अंकुश के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात : अवैध खनन पर अंकुश के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न जवाब दिए हैं, प्रस्तुत है पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

जयपुरJul 24, 2025 / 07:12 pm

Neeru Yadav

अधिकारी और अपराधी के गठजोड़ को तोड़ना होगा।
कानून सख्त होना चाहिए। त्वरित गति से लागू किया जाना चाहिए। उपग्रह द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जानी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर त्वरित गति से सख़्त सजा मिले और दोषियों को दोबारा खान का आवंटन नहीं किया जाए। भू माफिया की कुंडली बनाकर सभी विभागों जैसे पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक और आयकर विभाग द्वारा मिलकर शिंकजा कसना चाहिए। खनिज विभाग में पद स्थापना और स्थानांतरण निति की कठोरता से पालन की जानी चहिए। खनिज माफिया की शिकायत करने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखनी चाहिए और उन्हें उचित पारितोषिक और संरक्षण देना चाहिए। – डॉ. माधव सिंह भामु, श्रीमाधोपुर।
स्थानीय पुलिस सतर्कता बरते
जिस भी स्थान पर अवैध खनन का कारोबार चल रहा है, उस स्थान की पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे वहां थोड़ी सतर्कता बरते ताकि कोई भी अवैध खनन न कर सके। – प्रियव्रत चारण, जोधपुर
कड़े नीतिगत फैसले लिए जाने चाहिए
देश के अधिकतर हिस्सों में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। इसमें लगे माफिया इतने शातिर होते हैं कि इन कामों मे बाधा डालने वाले अधिकारियों की सरेआम हत्या करने में भी उन्हें किसी का भय नहीं रह गया है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए रेत माफियों का राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण समाप्त करना होगा। खनन से संबंधित नीतिगत फैसले ऐसे लिए जाने चाहिए, जिनसे इन लोगों में भय पैदा हो। आधुनिक विकास की आड़ में प्राकृतिक दोहन पर अंकुश लगे। बहुसंख्यक आबादी प्रकृति आधारित जीवन-यापन करती है जिन्हें अधिक नुकसान सहना पड़ता है इसलिए अवैध खनन का रोका जाना जरूरी हो जाता है। – नरेश कानूनगो, देवास

Hindi News / Opinion / आपकी बात : अवैध खनन पर अंकुश के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?

ट्रेंडिंग वीडियो