जिस भी स्थान पर अवैध खनन का कारोबार चल रहा है, उस स्थान की पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे वहां थोड़ी सतर्कता बरते ताकि कोई भी अवैध खनन न कर सके। – प्रियव्रत चारण, जोधपुर
देश के अधिकतर हिस्सों में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। इसमें लगे माफिया इतने शातिर होते हैं कि इन कामों मे बाधा डालने वाले अधिकारियों की सरेआम हत्या करने में भी उन्हें किसी का भय नहीं रह गया है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए रेत माफियों का राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण समाप्त करना होगा। खनन से संबंधित नीतिगत फैसले ऐसे लिए जाने चाहिए, जिनसे इन लोगों में भय पैदा हो। आधुनिक विकास की आड़ में प्राकृतिक दोहन पर अंकुश लगे। बहुसंख्यक आबादी प्रकृति आधारित जीवन-यापन करती है जिन्हें अधिक नुकसान सहना पड़ता है इसलिए अवैध खनन का रोका जाना जरूरी हो जाता है। – नरेश कानूनगो, देवास