scriptआपकी बात : अवैध शराब की रोकथाम के लिए किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात : अवैध शराब की रोकथाम के लिए किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की प्रतिक्रियाओं के कुछ अंश

जयपुरMay 14, 2025 / 02:33 pm

Neeru Yadav

सूचना देने पर इनाम देकर प्रोत्साहित करें
अवैध शराब की रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर अभियान चलाकर पकड़े जाने की सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। देशभर में अलग-अलग स्तर पर समूह बनाकर प्रतिदिन जांच करनी चाहिए, जिससे अवैध शराब बनाने और बेचने वाले दोनों पकड़ में आएं। अवैध शराब के कारोबार की गोपनीय सूचना देने वालों को इनाम देकर प्रोत्साहित करना चाहिए। – कुमार जितेन्द्र, मोकलसर
मजबूत सूचना तंत्र विकसित करें
अवैध शराब बनाने और बेचे जाने के बढ़ते मामले जहां एक तरफ शराब माफिया और आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के बीच चल रही सांठ-गांठ को दर्शाते हैं, वहीं दूसरी तरफ सूचना तंत्र को मजबूत बनाए जाने की जरूरत का अहसास भी कराते हैं। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाए जाने तथा मिलीभगत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जैसे उपाय कर अवैध शराब की रोकथाम संभव हो सकती है।
-वसंत बापट, भोपाल
स्थानीय प्रशासन जागरूक हो
सरेआम बिकती अवैध शराब पर सख्त कानून और नियमित छापेमारी से ही नियंत्रण संभव है। पुलिस और प्रशासन की निगरानी बढ़ाने के साथ ही दोषियों को कठोर सजा दी जाए। इस पर नियंत्रण के लिए स्थानीय निकायों को अपने क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को न पनपने देने के प्रति जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। ग्राम व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान और युवाओं के लिए नशामुक्ति केंद्र और रोजगार के विकल्प बढ़ाए जाएं। – अमृतलाल मारू ‘रवि’ इंदौर
मेथनॉल खरीदी बिक्री पर लगे बैन
अवैध शराब निर्माण में मेथनॉल अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है, जिसे स्थानीय अवैध शराब निर्माता ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदी करते हैं। अवैध शराब का निर्माण और चोरी छिपे बिक्री स्थानीय भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के कारण होता है। अवैध शराब की कीमत कम होती है, जिसकी सप्लाई आमदनी के लालच में बेरोजगार युवक अधिक करते हैं। – डॉ. मुकेश भटनागर, भिलाई
पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे
पुलिस को जैसे ही अवैध शराब बनाने वालों के ठेके का पता चलता है तो उन्हें त्वरित छापा मारकर संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अवैध शराब की बिक्री पर रोक और दण्ड देने का प्रावधान होना चाहिए। साथ ही, लोग भी जागरुक रहें और अपने आसपास के इलाके में यदि अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री देखें या लोगों को उसका सेवन करते देखें तो तुरंत पुलिस टोल फ्री नंबर पर पुलिस को सूचना दें। – विभा गुप्ता, बेंगलूरु

Hindi News / Opinion / आपकी बात : अवैध शराब की रोकथाम के लिए किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए?

ट्रेंडिंग वीडियो