उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि 26 जुलाई को पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश (IMD Rain Alert) होगी, जबकि 28 और 29 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) होगी। फीरोज़ाबाद के टुंडला और जसराना, ललितपुर के पाली में 80 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
मध्य भारत में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में 26 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। IMD ने किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने और जलनिकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी है।
दक्षिण भारत में तूफानी हवाएं और मछुआरों के लिए चेतावनी
कोंकण, कर्नाटक और केरल में 25 से 29 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में 40–60 किमी/घंटा की हवाएं चलने की संभावना के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर को भी मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से 2–4 डिग्री नीचे रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।