scriptकंसलटेंसी कंपनी तैयार करेगी जीएडी, चूना फाटक पर अंडरपास की कवायद शुरू | hanumangarh news | Patrika News
समाचार

कंसलटेंसी कंपनी तैयार करेगी जीएडी, चूना फाटक पर अंडरपास की कवायद शुरू

कंसलटेंसी कंपनी तैयार करेगी जीएडी, चूना फाटक पर अंडरपास की कवायद शुरू

हनुमानगढ़May 15, 2025 / 10:38 pm

Anurag thareja

कंसलटेंसी कंपनी तैयार करेगी जीएडी, चूना फाटक पर अंडरपास की कवायद शुरू

– मिली प्रशासनिक स्वीकृति, अब वित्तीय स्वीकृति मिलने का इंतजार

हनुमानगढ़. जंक्शन चूना फाटक पर अंडरपास निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने कंसलटेंसी कंपनी को आमंत्रित किया है। इसकी अंतिम तिथि 26 मई है। कितनी कंपनी कंसलटेंसी कंपनी आवेदन करती है और सबसे कम दरों में आवेदन करने वाले कंपनी को सर्वे का कार्य सौंपा जाएगा। कंसलटेंसी कंपनी की ओर से चूना फाटक के आसपास सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त जीएडी, यूटिलिटी और भूमि अधिग्रहण को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके पश्चात सार्वजनिक निर्माण व रेलवे के अधिकारी फिजिब्लिटी को लेकर सयुंक्त सर्वे करेंगे। उधर, राज्य सरकार ने चूना फाटक पर अंडरपास के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी और अब वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। पीडब्ल्यूडी की माने तो वित्तीय स्वीकृति जारी होने में समय लगेगा। चूना फाटक से आरयूबी संगरिया मार्ग व भगतसिंह चौक की तरफ निकलेगा। मुख्य मार्ग होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन कैसा होगा। कंसलटेंसी कंपनी इसका भी जिक्र रिपोर्ट में करेगी। उल्लेखनीय है कि चूना फाटक पर अंडरपास का निर्माण करने के लिए कई दुकानों को हटाने की कार्यवाही करनी होगी। कई साल पहले रेलवे,पीडब्ल्यूडी व नगर परिषद की संयुक्त टीम ने चूना फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण करने के लिए सर्वे किया था। उस वक्त सर्वें की टीम ने उल्लेख किया था कि ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए 29 व्यावसायिक दुकानें व प्लॉट अवाप्त करने की प्रक्रिया को असंभव बताया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट सत्र के दौरान रेलवे लाइन एल 70 पर अंडरपास निर्माण कराने की घोषणा की है। अंडरब्रिज निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। पहले 60 करोड़ की हुई थी घोषणा 2017 में राज्य सरकार ने चूना फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की थी। 29 व्यावसायिक दुकानें व प्लॉट अवाप्त करने की प्रक्रिया को असंभव बताते हुए निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी ने हाथ खड़े कर दिए थे। आरएसआरडीसी ने तर्क दिया था कि चूना फाटक पर प्रस्तावित आरओबी के निकट ही एल-66 यानी कि सतीपुरा रेलवे फाटक पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है। इस आरओबी के निर्माण होने के बाद समस्त ट्रैफिक इसी पर डायवर्ट हो जाएगा। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चूना फाटक पर आरओबी निर्माण करने की योजना कई वर्षों से चल रही थी। चूना फाटक के सामने कई दुकान, होटल मकान सहित 29 घरों के आगे काले निशान लगाए गए थे। इसके बाद नागरिकों ने अपने मकानों के पट्टे दिखाए तो मामला उलझ गया। आरओबी निर्माण में पट्टे शुदा मकान आड़े आने के कारण अवाप्त करना संभव हो गया। कंसलटेंसी कंपनी के आवेदन आमंत्रित किए हैं बजट घोषणा के तहत चूना फाटक पर अंडरपास निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल कंसलटेंसी कंपनी आमंत्रित करने के लिए ऑनलाइन निविदा जारी की जा चुकी है। कंपनी की ओर से जीएडी तैयार की जाएगी। इसके पश्चात ही आगामी कार्यवाही होगी। अनिल अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
www.rajasthanpatrika.com

हनुमानगढ़. जंक्शन चूना फाटक पर अंडरपास निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने कंसलटेंसी कंपनी को आमंत्रित किया है। इसकी अंतिम तिथि 26 मई है। कितनी कंपनी कंसलटेंसी कंपनी आवेदन करती है और सबसे कम दरों में आवेदन करने वाले कंपनी को सर्वे का कार्य सौंपा जाएगा। कंसलटेंसी कंपनी की ओर से चूना फाटक के आसपास सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त जीएडी, यूटिलिटी और भूमि अधिग्रहण को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके पश्चात सार्वजनिक निर्माण व रेलवे के अधिकारी फिजिब्लिटी को लेकर सयुंक्त सर्वे करेंगे। उधर, राज्य सरकार ने चूना फाटक पर अंडरपास के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी और अब वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। पीडब्ल्यूडी की माने तो वित्तीय स्वीकृति जारी होने में समय लगेगा। चूना फाटक से आरयूबी संगरिया मार्ग व भगतसिंह चौक की तरफ निकलेगा। मुख्य मार्ग होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन कैसा होगा। कंसलटेंसी कंपनी इसका भी जिक्र रिपोर्ट में करेगी। उल्लेखनीय है कि चूना फाटक पर अंडरपास का निर्माण करने के लिए कई दुकानों को हटाने की कार्यवाही करनी होगी। कई साल पहले रेलवे,पीडब्ल्यूडी व नगर परिषद की संयुक्त टीम ने चूना फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण करने के लिए सर्वे किया था। उस वक्त सर्वें की टीम ने उल्लेख किया था कि ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए 29 व्यावसायिक दुकानें व प्लॉट अवाप्त करने की प्रक्रिया को असंभव बताया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट सत्र के दौरान रेलवे लाइन एल 70 पर अंडरपास निर्माण कराने की घोषणा की है। अंडरब्रिज निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। पहले 60 करोड़ की हुई थी घोषणा 2017 में राज्य सरकार ने चूना फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की थी। 29 व्यावसायिक दुकानें व प्लॉट अवाप्त करने की प्रक्रिया को असंभव बताते हुए निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी ने हाथ खड़े कर दिए थे। आरएसआरडीसी ने तर्क दिया था कि चूना फाटक पर प्रस्तावित आरओबी के निकट ही एल-66 यानी कि सतीपुरा रेलवे फाटक पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है। इस आरओबी के निर्माण होने के बाद समस्त ट्रैफिक इसी पर डायवर्ट हो जाएगा। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चूना फाटक पर आरओबी निर्माण करने की योजना कई वर्षों से चल रही थी। चूना फाटक के सामने कई दुकान, होटल मकान सहित 29 घरों के आगे काले निशान लगाए गए थे। इसके बाद नागरिकों ने अपने मकानों के पट्टे दिखाए तो मामला उलझ गया। आरओबी निर्माण में पट्टे शुदा मकान आड़े आने के कारण अवाप्त करना संभव हो गया। कंसलटेंसी कंपनी के आवेदन आमंत्रित किए हैं बजट घोषणा के तहत चूना फाटक पर अंडरपास निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल कंसलटेंसी कंपनी आमंत्रित करने के लिए ऑनलाइन निविदा जारी की जा चुकी है। कंपनी की ओर से जीएडी तैयार की जाएगी। इसके पश्चात ही आगामी कार्यवाही होगी। अनिल अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / कंसलटेंसी कंपनी तैयार करेगी जीएडी, चूना फाटक पर अंडरपास की कवायद शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो