scriptCM Rekha Gupta: एक लड़ाई सीमा पर और दूसरी…दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने देशवासियों से की खास अपील | Delhi CM Rekha Gupta appeals fight evils within country amid India-Pakistan tension | Patrika News
नई दिल्ली

CM Rekha Gupta: एक लड़ाई सीमा पर और दूसरी…दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने देशवासियों से की खास अपील

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने देशवासियों से अपील की है कि जैसे सीमा पर जवान देश के लिए लड़ रहे हैं। वैसे ही देश के अंदर फैली सामाजिक बुराइयों से हम सबको लड़ना होगा। इसके बाद देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता।

नई दिल्लीMay 12, 2025 / 10:44 am

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta

CM Rekha Gupta

CM Rekha Gupta: भारत-पाक में युद्धविराम की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की खबरें आ रही हैं। इससे पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश की लहर है। वहीं दूसरी ओर रविवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान देश की 140 करोड़ जनता से खास अपील करते हुए सामाजिक बुराइयों के खात्मे की अपील की। उन्होंने कहा “एक लड़ाई सीमा पर लड़ी जाती है। जो हमारे जवान लड़ रहे हैं। जबकि दूसरी लड़ाई हमें देश के अंदर लड़नी है। हमें देश के लिए सीमा पर मरने का मौका तो नहीं मिल सकता, लेकिन देश के लिए जीने का मौका तो हमारे पास है। अगर देश के 140 करोड़ लोग अपने आसपास फैली सामाजिक बुराइयों से लड़ाई करें तो हमारे देश के विकास में चार चांद लग जाएंगे।”

महिला डॉक्टरों के सम्मान समारोह में बोलीं सीएम

दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता रविवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में महिला डॉक्टरों के लिए आयोजित एक सम्मेलन और वार्षिक सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं। मदर्स डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने माताओं और डॉक्टरों को जीवन के दो अहम स्तंभ बताया और समाज में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हर नागरिक को देश के लिए मरने का मौका भले न मिले, लेकिन देश के लिए जीने का अवसर सभी के पास है। उन्होंने दिल्लीवासियों से समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ लड़ने और राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें

भारत-पाक सीजफायर के बीच अलर्ट, फरीदाबाद में जगह-जगह तैनात किए गए स्वाट कमांडो, जानिए पूरा प्लान

दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हम सभी सीमाओं पर हो रही गतिविधियों के बारे में सुन रहे हैं। लाखों जवान सीमाओं पर आपकी और हमारी रक्षा कर रहे हैं और स्वाभाविक रूप से हम भी इसमें अपना योगदान देना चाहते हैं, लेकिन हमें सीमा पर जाने या दुश्मन पर गोली चलाने का मौका नहीं मिलेगा। हमें देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन देश के लिए जीने का मौका हम सभी के पास है। इसी पल से देश के लिए जीना शुरू करें। जैसे देश के जवान सीमा पर लड़ रहे हैं, वैसे ही हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों से लड़ें।”

पूरे देश की जनता से एकजुट होने की अपील

रेखा गुप्ता ने जोर देते हुए कहा कि भारत की 140 करोड़ आबादी अगर कुछ अपने परिवार के लिए और कुछ देश के लिए समर्पण भाव से काम करे तो भारत निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी नागरिकों को “राष्ट्रीय संपत्ति” बताते हुए कहा कि राष्ट्रनिर्माण केवल सरकार की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं में बढ़ती मोटापे की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि महिलाएं सभी का ध्यान रखती हैं, लेकिन उन्हें खुद के स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कोविड-19 काल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दौर ने हमें सिखाया कि स्वस्थ रहना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

छुट्टियां कैंसिल होने से ड्यूटी पर लौट रहे मेजर की पत्नी की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फटा कार का टायर

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “एक लड़ाई सीमा पर लड़ी जाती है, जिसका भार हमारे सैनिकों के कंधों पर होता है। लेकिन दूसरी लड़ाई समाज के भीतर फैली बुरी आदतों, अस्वस्थ परंपराओं और नकारात्मक सोच के खिलाफ है। हमें उससे भी लड़ना होगा।” उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा शहर भर में पार्कों में लगाए जा रहे ‘ओपन जिम’ की पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो और भी ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “स्वस्थ भारत का सपना, स्वस्थ परिवारों से शुरू होता है।”

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / New Delhi / CM Rekha Gupta: एक लड़ाई सीमा पर और दूसरी…दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने देशवासियों से की खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो