scriptक्या मुस्लिम शख्स के साथ वीडियो बनाने से नाराज था राधिका का पिता, जानिए कौन है जीशान अहमद | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या मुस्लिम शख्स के साथ वीडियो बनाने से नाराज था राधिका का पिता, जानिए कौन है जीशान अहमद

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड में दो कारण सामने आए है। बताया जा रहा है कि इन दो वजह से उनके पिता दीपक नाराज थे। राधिका के हत्या के आरोपी पिता को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

भारतJul 11, 2025 / 04:40 pm

Shaitan Prajapat

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव और उसके पिता दीपक यादव (Photo-ANI)

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में रहने वाली 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई है। राधिका एकेडमी चलाकर आत्मनिर्भर बनना और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना चाहती थी। लेकिन यह उनके पिता दीपक यादव को पसंद नहीं आया। उन्होंने अपनी बेटी को गोलियों से छननी कर डाला। राधिका यादव की मौत को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रह है। पुलिस भी सभी एंगल से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि राधिका के पिता को उसका रील बनना अच्छा नहीं लगता है। वह जीशान अहमद के साथ वीडियो बनाना करती थी। आइए जानते है कौन है जीशान अहमद।

जीशान अहमद के साथ वीडियो देख नाराज था राधिका यादव का पिता

राधिका यादव हत्याकांड में दो कारण सामने आए है। बताया जा रहा है कि इन दो वजह से उनके पिता दीपक नाराज थे। दीपक नहीं चाहते थे कि राधिका टेनिस एकादमी चलाए। दूसरा उनके इंस्टाग्राम पर रील और वीडियो बनाने खिलाफ थे। राधिका काफी दिनों से जीशान अहमद नाम के युवक के साथ एक वीडियो पर काम कर रही थी। एक साल पहले उसका गाना रिलीज हुआ था। बताया जा रहा है कि इसको जीशान ने ही प्रोड्यूस किया था।
Radhika yadav zeeshan viral video
यह भी पढ़ें

टेनिस प्लेयर राधिका की मां का बड़ा खुलासा, बेटी के मर्डर पर तोड़ी चुप्पी


दीपक ने इसलिए की बेटी की हत्या

पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान राधिका के पिता ने कहा कि लोग ताना देते थे कि बेटी के पैसों से गुजारा कर रहा हूं। इतना ही नहीं लोगों ने मेरी बेटी पर गंदे इल्जाम भी लगाए। दीपक ने कहा कि वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। उन्होंने कई बार राधिका से एकेडमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन उसने एक नहीं मानी। लोगों के तानों से परेशान हो गया था।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी राधिका

राधिका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी। उन्होंने अपने पिता से कहा था कि उनके दिमाग में बहुत कंटेंट है, वह सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमा चाहती है। सेक्टर-56 थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि राधिका के हत्या के आरोपी पिता को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हुआ लाइसेंसी हथियार की तलाश है।

Hindi News / National News / क्या मुस्लिम शख्स के साथ वीडियो बनाने से नाराज था राधिका का पिता, जानिए कौन है जीशान अहमद

ट्रेंडिंग वीडियो