scriptकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच | Union Minister of State for Defence once again received death threat, police started investigation in the case | Patrika News
राष्ट्रीय

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

केंद्रिय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर के जान से मारने की धमकी दी है। सेठ शुक्रवार को लद्दाख में आयोजित एक कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और तभी उन्हें यह धमकी मिली।

भारतJul 26, 2025 / 06:58 pm

Himadri Joshi

Union Minister of State for Defence

Union Minister of State for Defence

केंद्रिय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ को किसी ने फोन कर के जान से मारने की धमकी दी है। यह पहली बार नहीं है जब सेठ को इस तरह की धमकी मिली हो, पहले भी 2024 में उन्हें ऐसी धमकी मिल चुकी है। इस बार शुक्रवार को जब सेठ लद्दाख के द्रास में आयोजित एक कारगिल विजय दिवस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, उसी दौरान उन्हें फोन कॉल के जरिए यह धमकी मिली।

पुलिस कर रही लोकेशन और नंबर ट्रेस

धमकी भरा फोन आने की जानकारी सेठ ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है। मामले में अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द इस आरोपी को पकड़ लेंगे। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन और नंबर को ट्रेस कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जल्द ही इस आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी मिल चुकी ऐसी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दिसंबर 2024 में उन्हें ऐसा ही एक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ था। सेठ संसद के सत्र में थे और उसी दौरान उन्हें यह धमकी भरा मैसेज मिला। इस मैसेज के जरिए सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मैसेज भेजन वाले ने इसके अंत में लाल सलाम लिख कर इस मैसेज को खत्म किया था।

बेटी के आशिक को फंसाने के लिए दी थी धमकी

सेठ ने तुरंत इस मैसेज की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी थी जिसके बाद दिल्ली और रांची पुलिस ने टेकनिकल सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस आरोपी का नाम मिन्हाजुल अंसारी था और यह रांची में स्थित कांके का रहने वाला था। मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि अंसारी ने यह पूरी साजिस अपनी बेटी के आशिक को फंसाने के लिए चली थी। इस घटना के 7 महीने के अंदर ही मंत्री को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।

Hindi News / National News / केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो