scriptज्योति मल्होत्रा को पता था उसके पाकिस्तानी दोस्त ISI के जासूस हैं, पुलिस का दावा | Spy YouTuber Jyoti Malhotra biggest information reveals Police Pakistan ISI connection | Patrika News
राष्ट्रीय

ज्योति मल्होत्रा को पता था उसके पाकिस्तानी दोस्त ISI के जासूस हैं, पुलिस का दावा

ज्योति मल्होत्रा के केस में पुलिस को नई जानकारी मिली है. अब पुलिस उसके 3 फोन से मिले डेटा को खंगाल रही है ताकि और सुराग मिल सकें.

भारतMay 27, 2025 / 09:03 pm

Ashish Deep

ज्योति मल्होत्रा केस में पुलिस और डेटा खंगाल रही है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जानती थी की उसके पाकिस्तानी दोस्त ISI के जासूस हैं. पुलिस ने ऐसा दावा किया है. उसके मुताबिक ज्योति के 3 फोन से 12 टीबी का डेटा निकाल लिया गया है. इसमें चैट रिकॉर्ड, कॉल लॉग, वीडियो फुटेट और वित्तीय लेन-देन का ब्योरा है.

संबंधित खबरें

फॉरेंसिक जांच में हुआ कन्फर्म

पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह कन्फर्म हो गया है कि वह 4 पाकिस्तानी जासूसों से सीधे तौर पर संपर्क में थी. पाकिस्तान में घूमने के दौरान उसे विशेष तरह की सुविधा मिलती थी. फोन से मिले डेटा का परीक्षण चल रहा है.

दानिश के संपर्क की बात कबूली

बता दें कि पुलिस ने जब ज्योति को गिरफ्तार किया था तब उसने कबूला था कि वह पाकिस्तानी अफसर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के टच में थी. यही नहीं वह कई और यूट्यूबर के संपर्क में थी. उसके 3 फोन, लैपटॉप के साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आईटी इंचार्ज हरकीरत सिंह के दो फोन भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे.

सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा

ज्योति मल्होत्रा पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए गए हैं. उसे 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. वह उन 12 लोगों में से है, जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है. इन सब पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच जासूसी और गुप्त सूचना पाकिस्तान के अफसरों तक पहुंचाने का आरोप है.

भारत ने तबाह किए आतंकी ठिकाने

अप्रैल में पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने माकूल जवाब देने की बात कही थी और 6-7 मई की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसमें करीब 100 आतंकी ढेर हो गए थे. कई बड़े आतंकी भी इस हमले में मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर गोलाबारी बढ़ा दी थी और ड्रोन से भी हमले किए थे, जिन्हें सेना ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था.

Hindi News / National News / ज्योति मल्होत्रा को पता था उसके पाकिस्तानी दोस्त ISI के जासूस हैं, पुलिस का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो