फॉरेंसिक जांच में हुआ कन्फर्म
पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह कन्फर्म हो गया है कि वह 4 पाकिस्तानी जासूसों से सीधे तौर पर संपर्क में थी. पाकिस्तान में घूमने के दौरान उसे विशेष तरह की सुविधा मिलती थी. फोन से मिले डेटा का परीक्षण चल रहा है.
दानिश के संपर्क की बात कबूली
बता दें कि पुलिस ने जब ज्योति को गिरफ्तार किया था तब उसने कबूला था कि वह पाकिस्तानी अफसर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के टच में थी. यही नहीं वह कई और यूट्यूबर के संपर्क में थी. उसके 3 फोन, लैपटॉप के साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आईटी इंचार्ज हरकीरत सिंह के दो फोन भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे.
सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा
ज्योति मल्होत्रा पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए गए हैं. उसे 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. वह उन 12 लोगों में से है, जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है. इन सब पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच जासूसी और गुप्त सूचना पाकिस्तान के अफसरों तक पहुंचाने का आरोप है.
भारत ने तबाह किए आतंकी ठिकाने
अप्रैल में पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने माकूल जवाब देने की बात कही थी और 6-7 मई की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसमें करीब 100 आतंकी ढेर हो गए थे. कई बड़े आतंकी भी इस हमले में मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर गोलाबारी बढ़ा दी थी और ड्रोन से भी हमले किए थे, जिन्हें सेना ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था.