scriptपाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा को मिलती थी VVIP सुविधा, AK-47 लेकर घूमते थे गार्ड, अब हिसार कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला | Jyoti Malhotra was sent to 14-day judicial custody by Hisar Court | Patrika News
राष्ट्रीय

पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा को मिलती थी VVIP सुविधा, AK-47 लेकर घूमते थे गार्ड, अब हिसार कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

jyoti malhotra news: पाकिस्तान में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को VVIP सुविधा मिलती थी। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्योति को लाहौर के अनारकली बाजार में छह AK-47 से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमते हुए देखा गया।

हिसारMay 26, 2025 / 06:01 pm

Ashib Khan

ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया (Photo- X @Travelwithjoo)

jyoti malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को हिसार की कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी थी, जबकि उनकी प्रारंभिक पांच दिन की हिरासत पिछले गुरुवार को समाप्त हो गई थी। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

संबंधित खबरें

पाकिस्तान में मिलती थी VVIP सुविधा

दरअसल, पाकिस्तान में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को VVIP सुविधा मिलती थी। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्योति को लाहौर के अनारकली बाजार में छह AK-47 से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमते हुए देखा गया। यह खुलासा स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल के एक वीडियो से हुआ, जिसमें ज्योति को वीआईपी-स्तर की सुरक्षा के साथ दिखाया गया है। 

कैलम ने जताया आश्चर्य

कैलम ने अपने व्लॉग में आश्चर्य जताया कि एक सामान्य यूट्यूबर को इतनी भारी सुरक्षा क्यों दी गई। इस वीडियो ने ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं और वहां मिले विशेष व्यवहार को लेकर कई सवाल उठाए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

दानिश के संपर्क में आई ज्योति

बता दें कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की यात्रा के लिए पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आईं। वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थीं और पाकिस्तान का “कई बार” और एक बार चीन का दौरा कर चुकी थीं। दानिश वही अधिकारी हैं जिन्हें भारत ने अवांछित घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें

‘पूरी फैमिली ड्रामा कर रही, ये सब…’, तेज प्रताप मामले में बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, तलाक को लेकर भी कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेटा किया बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के तीन मोबाइल से 12 टीबी से ज़्यादा डिजिटल डेटा बरामद किया है और लैपटॉप की रिपोर्ट का इंतज़ार है। फ़ोरेंसिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वह कम से कम चार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के सीधे संपर्क में थी और पाकिस्तान की अपनी यात्राओं के दौरान उसे विशेष सुविधा मिली थी। हम बरामद डिजिटल डेटा की जांच कर रहे हैं।

Hindi News / National News / पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा को मिलती थी VVIP सुविधा, AK-47 लेकर घूमते थे गार्ड, अब हिसार कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो