scriptपाकिस्तान से आई हुई लगती हैं’,बीजेपी नेता ने IAS अफसर फौजिया तरन्नुम को ले कर दिया बयान, मचा सियासी बवाल | bjp-leader-calls-ias-officer-pakistani-fir-karnataka | Patrika News
राष्ट्रीय

पाकिस्तान से आई हुई लगती हैं’,बीजेपी नेता ने IAS अफसर फौजिया तरन्नुम को ले कर दिया बयान, मचा सियासी बवाल

BJP leader calls IAS officer Pakistani: भाजपा नेता एन रविकुमार ने मुस्लिम आईएएस अधिकारी को ‘पाकिस्तानी’ कह कर विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर FIR दर्ज हुई और देश भर में आलोचना शुरू हो गई।

भारतMay 26, 2025 / 10:08 pm

M I Zahir

BJP leader calls IAS officer Pakistani

कर्नाटक में भाजपा नेता के मुस्लिम आईएएस अफसर पर बयान देने से बवाल मच गया है। (फोटो: पत्रिका)

BJP leader calls IAS officer Pakistani: कर्नाटक की जमीन से उठा विवाद पूरे देश में आग (Karnataka political row) की तरह फैल गया है। कर्नाटक भाजपा के विधान परिषद सदस्य एन रविकुमार ने एक गंभीर विवाद (N Ravikumar communal statement) पैदा कर दिया है, जिससे सियासी उबाल आ गया है। उन्होंने कलबुर्गी की डिप्टी कमिश्नर फौजिया तरन्नुम के खिलाफ टिप्पणी करते हुए (IAS officer Fauzia Tarannum controversy) कहा–”मुझे नहीं पता कि यह डीसी पाकिस्तान से आई हैं या हमारे देश की अफसर हैं (BJP leader Pakistani remark)!” इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आग लगा दी है। यह बयान उस समय आया जब भाजपा नेता विधान परिषद में नेता विपक्ष चालावाड़ी नारायणस्वामी के कथित अपमान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान रविकुमार ने डीसी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनकी “तालियों” से लग रहा है, जैसे वो पाकिस्तान की तरफदारी कर रही हों। इस बयान के बाद मौके पर हंगामा मच गया और तुरंत पुलिस में मामला दर्ज हो गया।

संबंधित खबरें

कांग्रेस का पलटवार: “देशभक्ति पर सवाल उठाना शर्मनाक !”

कांग्रेस नेता और मंत्री प्रियांक खड़गे ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “जो लोग अपने ही नागरिकों को पाकिस्तानी कहें, वो खुद कितने देशभक्त हैं?” प्रियांक ने इसे “घृणित मानसिकता” का नतीजा बताया और पूछा कि क्या ऐसे नेताओं को “सच्चा भारतीय” कहा जा सकता है?

कानूनी शिकंजा: सांप्रदायिक टिप्पणी पर कई धाराओं में FIR दर्ज

कलबुर्गी निवासी दत्तात्रेय की शिकायत पर एन रविकुमार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
इनमें शामिल हैं:

राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले बयान।
सरकारी अफसर को धमकाने की कोशिश।

धार्मिक भावनाएं भड़काने की मंशा।

SC/ST एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन।

बड़ा सवाल: क्या एक IAS अधिकारी की देशभक्ति अब नाम और धर्म से मापी जाएगी ?

इस पूरे विवाद ने एक गंभीर बहस को जन्म दिया है—क्या कोई अधिकारी सिर्फ इसलिए शक के घेरे में आ सकता है क्योंकि वह मुस्लिम है? क्या सार्वजनिक जीवन में अब धार्मिक पहचान देशभक्ति के पैमाने पर भारी पड़ रही है?

राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, अफसर लॉबी में गुस्सा

IAS एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा: “एक सिविल सेवक पर इस तरह की टिप्पणी न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि भारतीय प्रशासनिक प्रणाली पर हमला है।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा: “यह वही पार्टी है जो संविधान की शपथ लेती है, लेकिन अफसरों को मजहब के चश्मे से देखती है।”
पूर्व IAS अधिकारी के. अन्नामलाई (जो अब BJP में हैं) से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

ये भी पढ़ें: पूरी फैमिली ड्रामा कर रही, ये सब…’, तेज प्रताप मामले में बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, तलाक को लेकर भी कही ये बड़ी बात

Hindi News / National News / पाकिस्तान से आई हुई लगती हैं’,बीजेपी नेता ने IAS अफसर फौजिया तरन्नुम को ले कर दिया बयान, मचा सियासी बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो