कांग्रेस का पलटवार: “देशभक्ति पर सवाल उठाना शर्मनाक !”
कांग्रेस नेता और मंत्री प्रियांक खड़गे ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “जो लोग अपने ही नागरिकों को पाकिस्तानी कहें, वो खुद कितने देशभक्त हैं?” प्रियांक ने इसे “घृणित मानसिकता” का नतीजा बताया और पूछा कि क्या ऐसे नेताओं को “सच्चा भारतीय” कहा जा सकता है?
कानूनी शिकंजा: सांप्रदायिक टिप्पणी पर कई धाराओं में FIR दर्ज
कलबुर्गी निवासी दत्तात्रेय की शिकायत पर एन रविकुमार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
इनमें शामिल हैं: राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले बयान। सरकारी अफसर को धमकाने की कोशिश। धार्मिक भावनाएं भड़काने की मंशा। SC/ST एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन।
बड़ा सवाल: क्या एक IAS अधिकारी की देशभक्ति अब नाम और धर्म से मापी जाएगी ?
इस पूरे विवाद ने एक गंभीर बहस को जन्म दिया है—क्या कोई अधिकारी सिर्फ इसलिए शक के घेरे में आ सकता है क्योंकि वह मुस्लिम है? क्या सार्वजनिक जीवन में अब धार्मिक पहचान देशभक्ति के पैमाने पर भारी पड़ रही है?
राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, अफसर लॉबी में गुस्सा
IAS एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा: “एक सिविल सेवक पर इस तरह की टिप्पणी न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि भारतीय प्रशासनिक प्रणाली पर हमला है।” वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा: “यह वही पार्टी है जो संविधान की शपथ लेती है, लेकिन अफसरों को मजहब के चश्मे से देखती है।” पूर्व IAS अधिकारी के. अन्नामलाई (जो अब BJP में हैं) से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
ये भी पढ़ें: पूरी फैमिली ड्रामा कर रही, ये सब…’, तेज प्रताप मामले में बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, तलाक को लेकर भी कही ये बड़ी बात