बीजेपी ने भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म किया – राहुल
राहुल ने कहा था कि, ट्रंप बिल्कुल सही कह रहे है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत अर्थव्यवस्था है। राहुल ने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह तथ्य बताए। भाजपा ने अदानी की मदद करने के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। राहुल के इस बयान की जहां भाजपा ने कड़ी निंदा की वहीं उनकी खुद की ही पार्टी के नेताओं ने सरकार के पक्ष में बयान देकर उनकी किरकिरी कर दी।शशि थरूर और राजीव शुक्ला ने ट्रंप के बयान को नकारा
शशि थरूर से जब इस ट्रंप के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है और सभी यह बात जानते है। थरूर के साथ ही सांसद मनीष तिवारी और और राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप के इस बयान का पूरी तरह से खंडन किया है। राजीव शुक्ला ने ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था मरी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश में आर्थिक सुधार शुरू किए गए थे। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने उन सुधारों को आगे बढ़ाया और मनमोहन सिंह ने अपने दस साल के कार्यकाल में उसे और बेहतर किया। इसके साथ ही शुक्ला ने वर्तमान सरकार के प्रयासों की सराहना भी की।