चुनाव आयोग ने तेजस्वी को भेजा नोटिस
चुनाव आोयग ने तेजस्वी को नोटिस भेजा है। पटना के दीघा विधानसभा के निवार्चान निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि आपने प्रेस कांन्फ्रें में जो ईपिक संख्या RAB2916120 दिखाया, जो आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। आयोग ने नेता प्रतिपक्ष से उक्त ईपिक कार्ड का विवरण और मूल कार्ड आयोग को उपलब्ध कराए। ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। NDA नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप में FIR दर्ज करने की मांग की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने क्या कहा था?
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले बूथ लेवल ऑफिसर हमारे घर आई थीं। हमारा सत्यापन करके गई थीं। फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। इस दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए EPIC नंबर डाला। इस पर नो रिकॉर्ड्स फाउंड आया।
क्या कह रहे हैं NDA के नेता
बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि देश के स्तर पर राहुल गांधी और राज्य के स्तर पर तेजस्वी यादव शून्य साबित हो चुके हैं। तेजस्वी हर वक्त सनसनी फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उनका नाम सूची में मौजूद है। तेजस्वी ने जानबूझकर दो ऐपिक नंबर दिखाए हैं। जो कानूनन अपराध है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अब चुनाव आयोग ने दिखा दिया है कि इनका नाम वोटर लिस्ट में है। तेजस्वी बिहार और देश की जनता से झूठ बोल रहे हैं। दो जगह नाम होना जांच का विषय है। जब वोटर लिस्ट में नाम था तो वह झूठ क्यों बोल रहे हैं?
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने दो मतदाता कार्ड बनवाए? क्या तेजस्वी यादव ने इसी तरह और भी राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के दो-दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं?