महुआ मोइत्रा पर लगाया ये आरोप
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर अमानवीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पॉडकास्ट में की गई टिप्पणियों की तुलना गाली से भी की। एक्स पर पोस्ट करते हुए बनर्जी ने कहा कि मैंने महुआ मोइत्रा द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक पॉडकास्ट में की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। एक साथी सांसद की तुलना ‘सुअर’ से करना नागरिक संवाद के बुनियादी मानदंडों के प्रति गहरी उपेक्षा को दर्शाता है।
इस्तीफे को लेकर क्या बोले बनर्जी
बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि ‘दीदी’ ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।
ध्यान भटकाने के लिए कर रही व्यक्तिगत हमले
TMC सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा एक सांसद के रूप में अपने प्रदर्शन से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए व्यक्तिगत हमलों का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग जवाब देने के बजाय गाली-गलौज पर भरोसा करते हैं, वे लोकतंत्र के चैंपियन नहीं, बल्कि उसकी शर्मिंदगी हैं।”
पॉडकास्ट में क्या बोली महुआ मोइत्रा
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पॉडकास्ट के दौरान अपने साथी सांसद कल्याण बनर्जी को सुअर कहा है। मोइत्रा ने ओडिशा के बीजद के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से अपनी शादी पर बनर्जी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, “आप सुअर के साथ कुश्ती नहीं लड़ते। क्योंकि सुअर को यह पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं।”
पिनाकी मिश्रा से शादी को लेकर क्या बोले थे बनर्जी
कल्याण बनर्जी ने पूर्व बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा से मोइत्रा की शादी का जिक्र करते हुए कहा था कि वह मुझे महिला विरोधी कहती हैं? वह क्या हैं? उन्होंने क्या किया है? वह अपने हनीमून से वापस आई हैं। उन्होंने एक आदमी के 40 साल पुराने परिवार को तोड़ दिया है और 65 साल के आदमी से शादी कर ली है। वह मुझे महिला विरोधी कह रही हैं?