संसदः कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसदों को बिल पेश करने का इंतजार
इस सत्र में शुरुआत से ही विपक्ष एसआइआर पर चर्चा को लेकर अड़ा हुआ है और रोजाना सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगते हैं। पढ़ें अभिषेक सिंघल की रिपोर्ट…


SIR को लेकर संसद में हो रहा हंगामा (Photo-IANS)
संसद में लगातार चल रहे हंगामे का असर जहां अन्य विधायी कामकाज पर पड़ रहा है, वहीं सबसे ज्यादा असर सदन में होने वाले गैर-सरकारी विधेयकों संबंधित कार्यों पर पड़ रहा है। संसद के दोनो सदनों में शुक्रवार का दिन गैर सरकारी विधेयकों और संकल्पों के लिए निर्धारित किया हुआ है। इस सत्र में शुरुआत से ही विपक्ष एसआइआर पर चर्चा को लेकर अड़ा हुआ है और रोजाना सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगते हैं। इससे गैर-सरकारी विधायी कार्य की सूची लम्बी होती जा रही है।
Hindi News / National News / संसदः कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसदों को बिल पेश करने का इंतजार