scriptसंसदः कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसदों को बिल पेश करने का इंतजार | Parliament: MPs are waiting to present bills on many important issues | Patrika News
राष्ट्रीय

संसदः कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसदों को बिल पेश करने का इंतजार

इस सत्र में शुरुआत से ही विपक्ष एसआइआर पर चर्चा को लेकर अड़ा हुआ है और रोजाना सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगते हैं। पढ़ें अभिषेक सिंघल की रिपोर्ट…

भारतAug 11, 2025 / 06:22 pm

Ashib Khan

SIR को लेकर संसद में हो रहा हंगामा (Photo-IANS)

संसद में लगातार चल रहे हंगामे का असर जहां अन्य विधायी कामकाज पर पड़ रहा है, वहीं सबसे ज्यादा असर सदन में होने वाले गैर-सरकारी विधेयकों संबंधित कार्यों पर पड़ रहा है। संसद के दोनो सदनों में शुक्रवार का दिन गैर सरकारी विधेयकों और संकल्पों के लिए निर्धारित किया हुआ है। इस सत्र में शुरुआत से ही विपक्ष एसआइआर पर चर्चा को लेकर अड़ा हुआ है और रोजाना सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगते हैं। इससे गैर-सरकारी विधायी कार्य की सूची लम्बी होती जा रही है।

Hindi News / National News / संसदः कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसदों को बिल पेश करने का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो