कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग
बता दें कि 7 अगस्त को कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई। इस मामले में सरे पुलिस ने एक बयान में कहा था कि 7 अगस्त, 2025 को लगभग 4:40 बजे, एसपीएस फ्रंटलाइन अधिकारियों ने 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में एक व्यवसाय के बाहर गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की। दरअसल इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी।
जुलाई में भी हुई फायरिंग
कॉमेडियन के कैफे पर जुलाई में भी फायरिंग हुई थी। इसमें कैफे को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
वहीं कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कपिल शर्मा को धमकी मिली थी। ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें कहा गया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ के उद्घाटन इवेंट में सलमान खान को बुलाने की वजह से कैफे पर फायरिंग की गई है।
‘सलमान के साथ जो भी काम करेगा मार दिया जाएगा’
ऑडियो में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर ने कहा कि एक्टर सलमान खान के साथ जो भी काम करेगा उसे मार दिया जाएगा। इसके अलावा गैंगस्टर ने कहा कि अब किसी भी एक्टर और डायरेक्टर को चेतावनी नहीं दी जाएगी उसे सीधे गोली मार दी जाएगी।