वहीं, अखबार ने सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद चौधरी शरीफ के हवाले से दावा किया है कि 723 पाकिस्तानी नागरिक भारत के जेलों में बंद हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने अखबर को यह नहीं बताया कि पाकिस्तानी नागरिक आखिर भारत में कैसे दाखिल हुए। डॉन ने लिखा कि हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी नागरिकों पर दवाब डालकर बयान देने को मजबूर किया जा रहा है।
पाक नागरिक भारत में पहुंचे कैसे
जियो न्यूज ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी थ्योरी को सही साबित करने के लिए आतंकियों की तस्वीर और हथियार के जखीरे पहले ही जारी कर दिए थे। जियो न्यूज ने ISPR के हवाले लिखा कि भारत की खुफिया एजेंसियों ने 56 पाकिस्तानियों को हिरासत में रखा है, लेकिन ये पाकिस्तानी भारत की सीमा में कैसे पहुंचे हैं। इस बारे में पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी है। बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। बीते सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पहलगाम हमले का सरगना हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह को मार गिराया गया। मूसा, पाकिस्तानी सेना का पूर्व सैनिक था। वह लश्कर ए तैयबा के साथ जुड़ा था।