मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में पश्चिम विहार, रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका और पंजाबी बाग सहित कई जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं।
27 से 30 जुलाई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, 29 जुलाई से झारखंड में भी मौसम बिगड़ेगा। 31 जुलाई तक झारखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, 31 जुलाई को ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। इन जगहों पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। आज भी लखनऊ, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, पीलीभीत, महोबा और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
इसके अलावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में बिजली चमकने के भी आसार हैं। अगले 31 जुलाई तक इन जगहों पर मौसम इसी तरह का रहने का अनुमान है।
बिहार में कहां-कहां होगी बारिश
बिहार में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, गोपालगंज, लखीसराय, नवादा, गया, बेगुरसराय, मधुबनी और वैशाली समेत कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।
राजस्थान में बारिश का अनुमान
राजस्थान में जयपुर सहित विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज भी कई जिलों में मौसम सुहाना रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 27 से 28 जुलाई के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान में 29-30 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान है।
झारखंड में कहां कहां होगी बारिश
आज झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, धनबाद, बोकारो, देवघर और जामतारा में आज भारी बारिश होगी। 27 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक इन जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है।