बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है। यह अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों, ओडिशा और झारखंड पहुंचेगा। इस कारण आज व कल इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के मुताबिक राज्य में शुक्रवार शाम तक लगभग 221 सड़कें, 36 बिजली के ट्रांसफार्मर और 152 जलापूर्ति योजनाएं बंद रहीं।
बिहार के 25 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि एमपी में बीते शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। सिंगरौली में 7 इंच बारिश दर्ज की गई। इस कारण सिंगरौली में प्रशासन ने स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी। बिहार में फिर मानसून सक्रिय हो गया है। पटना स्थित मौसम विभाग ने आज राज्य के 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि बीते शुक्रवार को पटना, सीवान, औरंगाबाद, जमुई, भागलपुर, बांका, हाजीपुर, नवादा, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत 20 जिलों में तेज बारिश हुई।