राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मानसून की एंट्री के बाद से ही राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather) पहले जितना गर्म नहीं रहा है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 1-2 जुलाई और फिर 5 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 3-6 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
राजधानी दिल्ली में क्या होगा मौसम का मिज़ाज?
मानसून की एंट्री होने से दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) भी राहत भरा हुआ है और बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन दिल्ली में कई जगह तेज़ हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
पूर्व और मध्य भारत में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन पूर्व और मध्य भारत में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी। इस दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगह गरज और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
उत्तरपश्चिम भारत में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 जुलाई से 6 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। वहीं अगले 6 दिन उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी कई जगह जमकर बादल बरसेंगे। चंडीगढ़ में भी इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं भी चल सकती है।
पश्चिमी भारत में कहाँ होगी बारिश?
मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में अगले 6 दिन गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
पूर्वोत्तर भारत में कैसा रहेगा बारिश का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार 1-6 जुलाई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई जगह आंधी और तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में इस दौरान कई जगहों पर भारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश जारी रहेगी।
दक्षिण भारत में कहीं भारी तो कहीं मामूली बारिश
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 1-6 जुलाई के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना केरल और लक्षद्वीप में कई जगहों पर गरज़ के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं कई जगहों पर मामूली बारिश की भी संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं भी चल सकती है।