scriptक्या कर्नाटक में बदलेगा मुख्यमंत्री? रणदीप सुरजेवाला ने कर दिया स्पष्ट, जानें क्या कहा | Will the Chief Minister change in Karnataka, Randeep Surjewala made it clear, know what he said | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या कर्नाटक में बदलेगा मुख्यमंत्री? रणदीप सुरजेवाला ने कर दिया स्पष्ट, जानें क्या कहा

Karnataka Congress: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विधायकों भी सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि मतभदों को लेकर पार्टी फोरम में ही बात करें।

भारतJul 01, 2025 / 03:34 pm

Ashib Khan

कर्नाटक में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन (Photo-IANS)

Karnataka Congress: कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो रही है। प्रदेश में सीएम बदलने की अटकलें लगातार सामने आ रही थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा था कि पार्टी हाईकमान इस पर फैसला करेगा, लेकिन अब इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है कि कर्नाटक में सीएम बदलेगा या नहीं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। यानी अब सुरजेवाला के बयान से स्पष्ट हो गया है कि कर्नाटक में सीएम का पद सिद्धारमैया के पास ही रहेगा। 

विधायकों को भी दी सलाह

वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विधायकों भी सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि मतभदों को लेकर पार्टी फोरम में ही बात करें। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायकों को सलाह देता हूं कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो मामले को मीडिया में उठाने के बजाए पार्टी फोरम में बात करें। 

पास में बैठे थे डीके शिवकुमार

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश संगठन को लेकर कोई परेशानी है तो प्रदेश अध्यक्ष से बात करें और सरकार में कोई परेशानी है तो मुख्यमंत्री से बात करें। बता दें कि इस दौरान रणदीप सुरजेवाला के पास डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बैठे थे और वे मायूस नजर आ रहे थे। 

अटकलों पर क्या बोले थे सीएम 

सीएम बदलने की अटकलों पर सिद्धारमैया की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पांच वर्षों तक चट्टान की तरह मजबूत बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उनके और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच अच्छे संबंध है। 
यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर में बना नया गठबंधन, जानें कौन-कौन सी पार्टी हुई शामिल

100 विधायक सीएम बदलने के पक्ष में-विधायक हुसैन

वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के गुट के विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया था कि करीब 100 विधायक सीएम बदलने के पक्ष में है। अगर अब बदलाव नहीं हुआ तो कांग्रेस 2028 का चुनाव नहीं जीत पाएगी। हालांकि इससे पहले भी विधायक इकबाल हुसैन सीएम बदलने की मांग कर चुके है। उन्होंने कहा था कि अगले दो से तीन महीनों के भीतर डीके शिवकुमार सीएम बन जाएंगे। 

Hindi News / National News / क्या कर्नाटक में बदलेगा मुख्यमंत्री? रणदीप सुरजेवाला ने कर दिया स्पष्ट, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो