scriptभारत का सुदर्शन चक्र ‘कवच भी और तलवार भी’, शांति चाहिए तो जंग के लिए तैयार रहना पड़ता है: CDS अनिल चौहान | General Chauhan described India's new defense system 'Sudarshan Chakra' as 'armor as well as sword' | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत का सुदर्शन चक्र ‘कवच भी और तलवार भी’, शांति चाहिए तो जंग के लिए तैयार रहना पड़ता है: CDS अनिल चौहान

Ran Samvad 2025: जनरल चौहान ने भारत की नई रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ को ‘कवच भी और तलवार भी’ करार देते हुए कहा कि यह भारत के सामरिक, नागरिक और राष्ट्रीय महत्व के स्थानों की सुरक्षा के लिए ढाल और हथियार दोनों का काम करेगी।

भारतAug 26, 2025 / 12:03 pm

Devika Chatraj

CDS Anil Chauhan

CDS जनरल अनिल चौहान (ANI)

मध्य प्रदेश के महू में आयोजित ‘रण संवाद’ सेमिनार में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) ने देश की सुरक्षा रणनीति और भविष्य की चुनौतियों पर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने भारत की नई रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ को ‘कवच भी और तलवार भी’ करार देते हुए कहा कि यह भारत के सामरिक, नागरिक और राष्ट्रीय महत्व के स्थानों की सुरक्षा के लिए ढाल और हथियार दोनों का काम करेगी।

सुदर्शन चक्र: भारत का ‘आयरन डोम’

जनरल चौहान ने बताया कि सुदर्शन चक्र, जिसे भारत का अपना ‘गोल्डन डोम’ कहा जा रहा है, 2035 तक पूरी तरह लागू होने की उम्मीद है। यह प्रणाली दुश्मन के हवाई हमलों का पता लगाने, ट्रैक करने और उन्हें निष्प्रभावी करने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे पर आधारित होगी। इसमें सॉफ्ट स्किल्स, काइनेटिक हथियार, और डायरेक्ट एनर्जी हथियारों का उपयोग शामिल होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भारत की रक्षा रणनीति में नई दिशा प्रदान करेगी, जो न केवल रक्षा करेगी बल्कि जवाबी हमले की क्षमता भी रखेगी।

शांति के लिए शक्ति जरूरी

CDS चौहान ने भारत की शांतिप्रिय छवि पर जोर देते हुए कहा, “भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम शांतिवादी हैं। शांति बनाए रखने के लिए शक्ति जरूरी है।” उन्होंने लैटिन कहावत ‘Si vis pacem, para bellum’ (अगर शांति चाहते हो तो युद्ध के लिए तैयार रहो) का हवाला देते हुए कहा कि ताकत के बिना शांति केवल एक कल्पना है।

ऑपरेशन सिंदूर से सबक

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए जनरल चौहान ने कहा कि यह एक आधुनिक संघर्ष था, जिससे कई महत्वपूर्ण सबक मिले हैं। कई सुधार लागू किए जा चुके हैं, और कुछ पर काम जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रण संवाद का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना नहीं, बल्कि भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान देना है।

तीनों सेनाओं का तालमेल जरूरी

जनरल चौहान ने भविष्य के युद्धों की बदलती प्रकृति पर जोर देते हुए कहा कि अब युद्ध केवल जमीन, जल, और वायु तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों तक फैलेंगे। ऐसे में भारतीय थलसेना, नौसेना, और वायुसेना के बीच संयुक्त रणनीति और तालमेल जरूरी है। उन्होंने कहा, “जॉइंटमैनशिप अब विकल्प नहीं, बल्कि भारत की सैन्य ताकत का आधार है।”

आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण

CDS ने विकसित भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत को न केवल प्रौद्योगिकी में, बल्कि विचारों और व्यवहार में भी ‘शस्त्र, सुरक्षित और आत्मनिर्भर’ होना होगा। उन्होंने समाज में युद्ध की रणनीतियों और तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

रण संवाद: एक नई शुरुआत

महू के आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित यह पहला त्रि-सेवा सेमिनार था, जिसमें तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। जनरल चौहान ने DRDO के हालिया परीक्षणों का जिक्र किया, जिसमें QRSAM, VSHORADS, और 5-किलोवाट लेजर हथियारों को एकीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बिग डेटा, और क्वांटम तकनीकों का उपयोग जरूरी होगा।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / National News / भारत का सुदर्शन चक्र ‘कवच भी और तलवार भी’, शांति चाहिए तो जंग के लिए तैयार रहना पड़ता है: CDS अनिल चौहान

ट्रेंडिंग वीडियो