बेरोजगार युवकों को ठगा, मारपीट का आरोप
जांच में खुलासा हुआ कि मेसर्स रिया एंटरप्राइजेज नामक कंपनी बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये वसूल रही थी। इसके बाद, उन्हें जबरन नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल किया जाता था। विरोध करने वालों के साथ मारपीट की जाती थी और उन्हें परिवार से संपर्क करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाती थी। पुलिस ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 179 युवक-युवतियों को किराए के मकानों से मुक्त कराया, जिन्हें नौकरी के नाम पर ठगा गया था। इन सभी को अब सुरक्षित उनके घर भेजा जा रहा है।
कंपनी सील, मास्टरमाइंड फरार
घाटशिला के लालडीह, दहिगोड़ा में स्थित मेसर्स रिया एंटरप्राइजेज को पुलिस ने सील कर दिया और सभी दस्तावेज व सामग्री जब्त कर ली। रैकेट के मुख्य सरगना राजू यादव, सुनील यादव, राहुल रंजन, अनिल और रवि चौहान फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। चार आरोपियों रोमंत कुमार (28), मोहन कुमार राणा, शिवम कुमार सिंह और कुलदीप सिंह (34) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह रैकेट बेरोजगार युवाओं की मजबूरी का फायदा उठा रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में है और युवाओं से ऐसी ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।