दुर्ग राजहरा के बीच चलने वाली सभी लोकल गाडिय़ां खचाखच भरी हुई है। राखी त्यौहार का समय चल रहा है। ऐसे में रविवार की शाम 6.55 पर राजहरा से दुर्ग तक जाने वाली डेमू के राजहरा स्टेशन से रवाना होने के लिए शाम 7.19 सिग्नल हुआ। गाड़ी चंद कदम चली और रुक गई। थोड़ी देर बाद फिर कुछ फीट चलने के बाद रुक गई। इसके बाद काफी देर तक कोई हलचल न होता देख, यात्री इंजन के पास पहुंचे, तो पता चला कि इंजन के एक्सेल का तापमान 104 डिग्री सेल्सियस दिखा रहा है। 1 घंटे से ज्यादा देर तक स्टेशन व स्टेशन मास्टर के रूम में बातचीत चलती रही। सीटू नेता ने बताया कि राजहरा रेलवे स्टेशन में लोग हंगामा करने लगे। लोग स्टेशन में हंगामा करते रहे, आखिर में 2 घंटे के बाद गाड़ी को रद्द करने की घोषणा कर दी गई। वहीं सोमवार की सुबह भी लोकल को करीब 50 मिनट विलंब किया गया।
भिलाई•Aug 11, 2025 / 06:04 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / OMG… राजहरा स्टेशन में में दो दिन से हो रहा हंगामा, कल ट्रेन रद्द किए आज 50 मिनट लेट