हिमाचल में 285 सड़कें बंद, 34 की मौत
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य की 285 सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी की 129 और सिरमौर की 92 सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही 614 ट्रांसफार्मर और 130 वॉटर सप्लाई स्कीम भी बाधित हुई हैं। आपातकालीन केंद्र ने बताया कि राज्य में अलग-अलग घटनाओं में 34 लोगों की मौत हुई है। यह भी पढे़ं:
NDA में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू, छोटे दलों के लिए 40 सीटें, क्या मान जाएंगे चिराग? बद्रीनाथ मार्ग पर लैंडस्लाइड
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते सोमवार को कोटद्वार-बद्रीनाथ मार्ग पर सतपुली के पास लैंडस्लाइड हुई। इस वजह से मेरठ-पौड़ी NH बंद हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही, नदी व नालों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में सामान्य से अधिक बरसात
राजस्थान में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है। 1 से 29 जून तक औसत बारिश 50.7 मिमी होती है, जबकि इस साल अब तक 119.4mm बरसात हो चुकी है। यहां भी IMD ने सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में भी अलर्ट जारी
बिहार में भी अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 16 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को सीवान में सबसे अधिक 115.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।