scriptभीषण हादसे में 2 की मौत, कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदकर आधा कि.मी घसीटा, पीछे कई वाहन और टकराए | 2 killed in horrific accident container crush bike riders many vehicles collided from behind | Patrika News
नरसिंहपुर

भीषण हादसे में 2 की मौत, कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदकर आधा कि.मी घसीटा, पीछे कई वाहन और टकराए

Horrific Accident : भीषण हादसे में 2 की मौत, कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदकर आधा कि.मी घसीटा, पीछे कई वाहन और टकराए

नरसिंहपुरJul 26, 2025 / 05:06 pm

Faiz

भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत (Photo Source-Patrika)

Horrific Accident : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दर्दनाक हादसे ने एक साथ दो परिवारों को गम में डुबो दिया। यहां सुआतला थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिरा घाटी में हुए इस भीषण हादसे में कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मढ पिपरिया में रहने वाले 26 वर्षीय अजय लोधी और 27 वर्षीय सतीश सेन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नर्मदा नदी के बरमान घाट की ओर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक कंटेनर में फंस गई और करीब आधा किलोमीटर तक घसीटी गई। इस दौरान कंटेनर के पीछे चल रहे अन्य वाहनों, जिनमें एक ट्रक, दो कार और एक बस शामिल थी, ने भी कंटेनर से टक्कर खाई, जिससे ये वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज

Horrific Accident
भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत (Photo Source-Patrika)
हादसे की सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंटेनर चालक की तलाश जारी

थाना प्रभारी बी.एल. त्यागी ने बताया कि हादसा झिरा घाटी में हुआ, जहां एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक कंटेनर में फंसकर घसीटी गई, और पीछे से आ रहे कुछ अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर चालक की तलाश जारी है।

Hindi News / Narsinghpur / भीषण हादसे में 2 की मौत, कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदकर आधा कि.मी घसीटा, पीछे कई वाहन और टकराए

ट्रेंडिंग वीडियो