गौरतलब है कि दिसम्बर 2020 में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोरलेन की घोषणा की। जिसके सवा साल बाद बजट स्वीकृत किया गया। एक साल टेंडर प्रक्रिया में लग गया। अगस्त 2023 में टसकते-टसकते ठेकेदार ने काम शुरू किया, लेकिन कई खामियां छोड़ दी।
नागौर सांसद ने चार बार करवाई जांच
इसे लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र और राज्य सरकार को बार-बार पत्र लिखकर चार बार जांच करवाई, जिसमें जांच अधिकारियों ने काम को निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं मानते हुए सुधार के निर्देश दिए, लेकिन ठेकेदार ने करीब एक साल तक काम शुरू नहीं किया। अब नए सिरे होगी टेंडर प्रक्रिया
उसके चलते एनएच ने नोटिस प्रक्रिया अपनाकर अब 6.2 किमी के फोरलेन का काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया है। एनएच के एसई केसाराम पंवार ने बताया कि अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।