कार में जली हालत में मिले युवक के शव की शिनाख्त ग्राम बल्दू निवासी प्रभुराम मेघवाल (40) पुत्र आसुराम मेघवाल के रूप में हुई। वह अपनी कार में था और वहां से कुछ ही दूरी पर मृतक का खेत व ढाणी है। मृतक के परिवार में पत्नी सहित 6 पुत्रियां व 1 पुत्र है। उसके बुजुर्ग माता-पिता उसके साथ ही रहते थे। वह मजदूरी व कृषि कार्य कर परिवार चलाता था।
किसी को छोड़ने गया था
मृतक के भतीजे भंवरलाल ने पुलिस रिपोर्ट देकर बताया कि उसके चाचा प्रभुराम के पास शनिवार शाम को मणु निवासी भागीरथराम मेघवाल का फोन आया था। उसने कहा कि उनकी बस निकल गई है कार से हमें छोड़कर आए। चाचा शाम 5:30 बजे उन्हें छोड़ने के लिए घर से कार लेकर निकला था। शाम साढ़े सात बजे बल्दू में राकेश ने कार में उसे देखा था। उसके साथ चार लोग थे। शाम करीब 8 बजे चाची ने फोन किया तो एक घंटे में घर पहुंचने को कहा था। लेकिन नहीं आने पर एक घंटे बाद वापस फोन किया तो उसका फोन बंद था। सुबह लोगों से कार जलने व शव मिलने के बारे में जानकारी मिली। भंवरलाल ने रिपोर्ट में अज्ञात लोगों के खिलाफ कार सहित उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। डीडवाना से पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद मीणा भी मौके पर पहुंचे।
एफएसएल टीम बुलाई
पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। फोरेंसिक टीम ने मृतक के डीएनए सेंपल लिए हैं। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के सीडीआर डाटा मंगवाए हैं। जिसमें अंतिम समय में बातचीत करने वालों से पूछताछ की जा रही है। मेघवाल समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
नहीं सुलझी आग लगने की गुत्थी
कार में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों के अनुसार कार पेट्रोल से चलती थी। एलपीजी गैस किट नहीं लगा हुआ था। इस कारण किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से आग लगाकर कार जलाने और युवक की हत्या करने का संदेह है।