इन स्थानों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं
विशेषज्ञों के अनुसार चरकड़ा बायपास, कक्कू-सेंगाल चौराहा, नोखा गांव – हियादेसर चौराहा, नोखा गांव बायपास, भारतमाला रासीसर कट और देशनोक पुल के साथ श्रीबालाजी बायपास, अलाय व बाराणी के पास सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। नोखा थाना क्षेत्र में 2024 में 62 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 40 जनों की मौत हो गई।जयपुर में यहां 240 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ेंगे वाहन; जाम से मिलेगी मुक्ति
डीपीआर का काम चल रहा है
नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करके दिल्ली भेजें, ताकि बजट स्वीकृत हो। नागौर – गोगेलाव तक स्वीकृत फोरलेन सड़क का काम अधूरा छोड़ने व काफी प्रयासों के बावजूद काम शुरू नहीं करने पर ठेका निरस्त कर दिया है। अब ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने सहित अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।-केसाराम, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच, बीकानेर