इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उधमसिंहनगर, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पिथौड़ागढ, अलमोड़ा, रुद्रप्रयाग और चमोली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश कर की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।
यूपी में 5 दिन बारिश की चेतावनी
उधर, मौसम विभाग ने यूपी में अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, प्रदेश के 49 जिलों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। बारिश के दौरान घरों से बाहन नहीं निकले की सलाह है। मौसम विभाग का कहना है कि नदी और नालों के पास जाने से परहेज करें।