scriptIMD Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, अगले 7 दिन आंधी-तूफान के साथ अतिभारी बारिश, अगले 24 घंटे में वेदर लेगा विकराल रूप | IMD Rain alert: Big prediction by the Meteorological Department, very heavy rain with thunderstorms for the next 7 days, next 24 hours will be heavy | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

IMD Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, अगले 7 दिन आंधी-तूफान के साथ अतिभारी बारिश, अगले 24 घंटे में वेदर लेगा विकराल रूप

IMD Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने 7 दिन का मौसम का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी।

ग्रेटर नोएडाAug 11, 2025 / 08:08 am

Aman Pandey

climate change, Delhi monsoon news, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, Delhi-NCR Weather, downpour, drizzle, flood warning UP, HeaT WAVE, heavy rain, heavy rain alert, heavy rain update, heavy rain warning, heavy rainfall, Heavy rainfall alert June 2025, Heavy Rainfall Report, Heavy Rainfall Warning, Hurricane, IMD, IMD alert, IMD Lucknow bulletin, imd red alert, IMD Warning, Imd weather forecast, India ka aaj ka mausam today, Indian Meteorological Department update, July 2025 rain forecast, monsoon, monsoon alert India 2025, Monsoon Update, patrika news, rain, rain alert, Rain Warning, Rajasthan Weather, Rajasthan Weather news, rajasthan weather update, Thunderstorm, thunderstorm forecast India, Uttar Pradesh Weather Alert, Weather forecast, weather news, weather report, weather update today,

Representative Image
PC: Ians

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक, अगले सात दिनों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की संभावना है।

उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 13 अगस्त को कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) का पूर्वानुतान है। यह बारिश 10 से 16 अगस्त के बीच जारी रहेगी। इससे नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 11 से 14 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होगी, जबकि जम्मू-कश्मीर में 13 से 15 अगस्त के बीच मौसम बिगड़ने के आसार हैं। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 13 से 15 अगस्त के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 और 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन राज्यों के निचले इलाकों में पानी भरने और भू-स्खलन की आशंका भी है।

दक्षिण भारत में तेज हवाएं और भारी बारिश

कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 14 से 16 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। इस दौरान 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलेंगी। समुद्र में लहरों की ऊंचाई बढ़ने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

फ्लैश फ्लड चेतावनी

IMD ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर अचानक बाढ़ (Flash Flood) की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा असम, मेघालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी फ्लैश फ्लड का खतरा बना हुआ है।

Hindi News / Greater Noida / IMD Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, अगले 7 दिन आंधी-तूफान के साथ अतिभारी बारिश, अगले 24 घंटे में वेदर लेगा विकराल रूप

ट्रेंडिंग वीडियो