अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अस्पताल प्रशासन को मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता ने अस्पताल परिसर का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जोनल डीसीपी रगसुधा आर (DCP Ragasudha R) ने कहा, आज सुबह टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को एक बम धमकी वाला मेल मिला था। तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बता दें कि मध्य मुंबई में स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एक प्रमुख कैंसर उपचार केंद्र है, जहां देशभर से मरीज आते हैं। ऐसे में इस तरह की अफवाहें न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि रोगियों और उनके परिजनों के बीच अनावश्यक भय भी फैलाती हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच कर रही है और ईमेल भेजे गए आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी है।