पुलिस के अनुसार, यह शर्मनाक घटना 15 जून से 20 जून के बीच स्कूल की कैंटीन में हुईं। पीड़ित छात्र 17 और 15 वर्ष की उम्र के हैं और दोनों उसी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल प्रबंधन को जब घटना की जानकारी मिली, तो प्रबंधक ने तुरंत अरनाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
इसके बाद अरनाला पुलिस (Arnala police) ने आरोपी चौकीदार रेमंड विल्सन डियास (Raymond Wilson Dias) को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चौकीदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 5, 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, इस घटना के सामने आने के बाद छात्रों के अभिभावकों में गुस्सा है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। स्कूल प्रबंधन ने भी कहा है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
HIV पीड़िता से 2 साल तक रेप
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एचआईवी संक्रमित एक नाबालिग लड़की से दो साल तक बार-बार दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात हासेगांव स्थित एचआईवी बच्चों के आश्रय गृह में 13 जुलाई 2023 से 23 जुलाई 2025 के बीच हुई। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, एक कर्मचारी ने चार बार दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराया। प्रबंधन पर मामले को दबाने के आरोप भी लगे है। ढोकी पुलिस ने छह लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिनमें संस्था के संस्थापक और अधीक्षक, दुष्कर्म करने वाला कर्मचारी और गर्भपात कराने वाला डॉक्टर भी शामिल हैं। मामला औसा पुलिस थाने को सौंपा गया है। जबकि पीड़िता ने अपने पैतृक जिले धाराशिव के ढोकी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।