इस साल 12वीं की पूरक परीक्षाएं 24 जून से 16 जुलाई के बीच हुईं, जबकि 10वीं की पूरक परीक्षाएं 24 जून से 8 जुलाई तक आयोजित की गई थीं। यह परिणाम महाराष्ट्र के सभी नौ विभागीय मंडलों पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी के छात्रों के लिए घोषित किए गए हैं।
बोर्ड ने छात्रों को यह सुविधा दी है कि वे पूरक परीक्षा के किसी भी विषय (श्रेणी विषयों को छोड़कर) में मिले अंकों के सत्यापन या उत्तरपत्रों की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को सबसे पहले अपने उत्तरपत्र की फोटोकॉपी बोर्ड की वेबसाइट से लेनी होगी। फोटोकॉपी मिलने की तारीख से पांच कार्यदिवस के भीतर, छात्र निर्धारित शुल्क देकर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 12वीं (एचएससी) का परिणाम 5 मई को और 10वीं (एसएससी) का परिणाम 13 मई को घोषित किया था। 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88% रहा, जबकि 10वीं में यह आंकड़ा 94.10% तक पहुंचा। जो छात्र इन परीक्षाओं में पास नहीं हो सके, जिन्हें एटीकेटी मिला था, या जो छात्र अपने अंक बेहतर करना चाहते थे, उनके लिए बोर्ड पूरक परीक्षा आयोजित करता है।