बताया जा रहा है कि जब बोलेरो बेला गांव के पास पहुंची तो नागपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौभाग्य से बोलेरो का ड्राइवर बच गया, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ समय के लिए यातायात के लिए बंद भी किया गया।
भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस ने पीड़ितों को बोलेरो से बहरा निकाला और घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। हादसे में घायल हुए अविनाश नागतोडे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शवों को वाहन से निकालकर सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में शैलेंद्र बघेल, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धैरवाल की मौत हुई हैं। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।