scriptमहाराष्ट्र: APMC चुनाव में बजा बीजेपी का डंका, खुद कांग्रेस ने दिलाई प्रचंड जीत! | Maharashtra politics APMC election result BJP wins with help of congress | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: APMC चुनाव में बजा बीजेपी का डंका, खुद कांग्रेस ने दिलाई प्रचंड जीत!

महाराष्ट्र के सोलापुर कृषि उपज बाजार समिति (Solapur APMC Election Result) के चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस के समर्थन से बीजेपी विधायक ने इस मुकाबले में बाजी मार ली है।

मुंबईApr 28, 2025 / 07:48 pm

Dinesh Dubey

BJP Maharashtra victory
Solapur Bazar Samiti Election 2025: सोलापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति (सोलापुर एपीएमसी) के संचालक मंडल की 18 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज 28 अप्रैल को आ गए। सोलापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर वर्चस्व स्थापित करने को लेकर बीजेपी के नेताओं के बीच ही दो गुट बन गए थे और दिग्गज विधायकों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा थी। पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख (Subhash Deshmukh) और विजयकुमार देशमुख (Vijay Deshmukh) ने मिलकर ‘श्री सिद्धेश्वर बाजार समिति परिवर्तन पैनल’ खड़ा किया था। इस पैनल के खिलाफ बीजेपी के ही विधायक सचिन कल्याणशेट्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने और कांग्रेस के कार्याध्यक्ष सुरेश हसापुरे के साथ मिलकर ‘श्री सिद्धेश्वर बाजार समिति विकास पैनल’ बनाया था।
सोलापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति (Solapur APMC Election Result) के चुनाव में बीजेपी विधायक सचिन कल्याणशेट्टी के पैनल ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। कुल 18 सीटों में से 15 सीटों पर कल्याण शेट्टी के पैनल ने कब्जा जमाया है। उधर सोलापुर के दोनों दिग्गज देशमुख नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले सचिन कल्याणशेट्टी की जीत में कांग्रेस का भी अहम योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम हमला: नवनीत राणा का फूटा गुस्सा, बोलीं- मेरा बेटा कहता है कट्टर हिंदू हूं गोली खा लूंगा लेकिन…

सोलापुर बाजार समिति के लिए रविवार को मतदान हुआ था और आज सुबह शुरू हुई मतगणना में सुबह से ही मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ था। एक ओर बीजेपी विधायक सुभाष देशमुख का पैनल था, तो दूसरी ओर उनके ही पार्टी के विधायक सचिन कल्याणशेट्टी का पैनल था। हालांकि दोपहर बाद नतीजों ने तस्वीर साफ कर दी। जहां सचिन कल्याणशेट्टी के पैनल ने 18 में से 15 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की, वहीं सुभाष देशमुख के पैनल को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
आंकड़ों को देखें तो सोलापुर बाजार समिति चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले विभिन्न कार्यकारी सोसायटी समूहों की सभी 11 सीटों पर कल्याणशेट्टी के पैनल ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं ग्राम पंचायत की 4 सीटों में से 3 पर सुभाष देशमुख का पैनल सफल रहा।

कांग्रेस के साथ से जीत हुई आसान?

सोलापुर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) चुनाव से पहले सचिन कल्याणशेट्टी ने कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का समर्थन हासिल किया था, जिसमें पूर्व विधायक दिलीप माने और कार्याध्यक्ष सुरेश हसापुरे शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस रणनीतिक गठबंधन ने कल्याणशेट्टी को निर्णायक बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सोलापुर बाजार समिति पर कब्जे के लिए बीजेपी के भीतर चली रस्साकशी में अब सचिन कल्याणशेट्टी ने न केवल अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ साबित की है, बल्कि आगामी सोलापुर की राजनीति में अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: APMC चुनाव में बजा बीजेपी का डंका, खुद कांग्रेस ने दिलाई प्रचंड जीत!

ट्रेंडिंग वीडियो