सोलापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति (Solapur APMC Election Result) के चुनाव में बीजेपी विधायक सचिन कल्याणशेट्टी के पैनल ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। कुल 18 सीटों में से 15 सीटों पर कल्याण शेट्टी के पैनल ने कब्जा जमाया है। उधर सोलापुर के दोनों दिग्गज देशमुख नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले सचिन कल्याणशेट्टी की जीत में कांग्रेस का भी अहम योगदान रहा है।
सोलापुर बाजार समिति के लिए रविवार को मतदान हुआ था और आज सुबह शुरू हुई मतगणना में सुबह से ही मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ था। एक ओर बीजेपी विधायक सुभाष देशमुख का पैनल था, तो दूसरी ओर उनके ही पार्टी के विधायक सचिन कल्याणशेट्टी का पैनल था। हालांकि दोपहर बाद नतीजों ने तस्वीर साफ कर दी। जहां सचिन कल्याणशेट्टी के पैनल ने 18 में से 15 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की, वहीं सुभाष देशमुख के पैनल को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
आंकड़ों को देखें तो सोलापुर बाजार समिति चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले विभिन्न कार्यकारी सोसायटी समूहों की सभी 11 सीटों पर कल्याणशेट्टी के पैनल ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं ग्राम पंचायत की 4 सीटों में से 3 पर सुभाष देशमुख का पैनल सफल रहा।
कांग्रेस के साथ से जीत हुई आसान?
सोलापुर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) चुनाव से पहले सचिन कल्याणशेट्टी ने कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का समर्थन हासिल किया था, जिसमें पूर्व विधायक दिलीप माने और कार्याध्यक्ष सुरेश हसापुरे शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस रणनीतिक गठबंधन ने कल्याणशेट्टी को निर्णायक बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सोलापुर बाजार समिति पर कब्जे के लिए बीजेपी के भीतर चली रस्साकशी में अब सचिन कल्याणशेट्टी ने न केवल अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ साबित की है, बल्कि आगामी सोलापुर की राजनीति में अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है।