scriptमोनालिसा का कातिलाना लुक वायरल, तस्वीरें देख लोगों ने कहा- उफ्फ… | Patrika News
TV न्यूज

मोनालिसा का कातिलाना लुक वायरल, तस्वीरें देख लोगों ने कहा- उफ्फ…

Monalisa Photoshoot: स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में मोनालिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। कातिलाना लुक को देख लोगों ने कहा…

मुंबईApr 28, 2025 / 09:40 pm

Saurabh Mall

Monalisa In Jumpsuits

Monalisa In Jumpsuits

Monalisa In Jumpsuits: भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा मोनालिसा का नाम आते ही उनकी ग्लैमरस छवि सामने आ जाती है। टीवी इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। डांस और स्टाइलिश लुक्स के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। इसी बीच मोनालिसा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Monalisa Photoshoot
Monalisa Photoshoot

स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में मोनालिसा ने ढाया कहर

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए कमर पर बेल्ट कैरी की है। लाइट मेकअप और खुले बाल उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया। फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सो स्वीट’, तो दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘ब्यूटीफुल’। वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘आप बेहद खूबसूरत हैं।’
एक्ट्रेस ने इससे पहले एक और वीडियो शेयर किया। उन्हें जिम में एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है।

मां-बाबा को दिया कार गिफ्ट

हाल ही में उन्होंने अपने मां-बाबा को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट में दी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन तस्वीरों में कार खरीदने की खुशी एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के चेहरे पर साफ दिखाई दी। वह केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाती भी नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”नई शुरुआत… मां और बाबा के लिए गिफ्ट… उनकी एक और इच्छा पूरी हुई।”
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके साथी भी खूब सराहना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कमेंट किया – ‘बधाई हो’।

‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने कमेंट में लिखा – ‘मुबारक हो’।
एक्टर अंकित भाटिया ने लिखा – ‘बधाई, भगवान आपको खुश रखे’।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्‍मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं। ‘श्‍मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है।
यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

क्या है मोनालिसा का असली नाम?

मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया।
उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे। वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / मोनालिसा का कातिलाना लुक वायरल, तस्वीरें देख लोगों ने कहा- उफ्फ…

ट्रेंडिंग वीडियो