मुरैना में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने कि लिए मप्र सरकार ने इंदौर में ग्लोबल टेक ग्रोथ कॉनक्लेव आयोजित की गई थी, जिसमें कई कंपनियों ने चंबल संभाग में निवेश पर सहमति व्यक्त की थी। मप्र सरकार ने भी सीतापुर में फुटवेयर एवं एसेसरीज क्लस्टर के विकास के लिए 161.30 एकड़ जमीन आरक्षित की है। जिस पर लगभग 75 एकड़ से अधिक औद्योगिक भूखंड उपलब्ध होंगे। जिनमें लगभग 55 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर उद्योग स्थापित करने के लिए भूखंडों के आवंटन के लिए आशय पत्र जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े –
बॉक्साइट खनन की आड़ में छीनी जा रही आदिवासियों की जमीन! केंद्र सरकार करा रही सर्वे क्षेत्र में इन्हें भूमि आवंटन
औद्योगिक क्षेत्र मेगा फुटवेयर एवं एक्सेसरीज क्लस्टर सीतापुर में भूखण्डों के विकास के अतिरिक्त 10 प्लग एण्ड प्ले यूनिट्स हैं, जिनके लिए 10-10 हजार वर्गफीट का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें उद्योगपतियों को अपनी मशीनरी लगाकर सीधे काम प्रारंभ कर उत्पादन करने की सुविधा होगी।
सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली की जायक्स कंपनी 150 करोड़ की लागत से प्लांट तैयार करवा रही है, जिसमें एथेनॉल बनाया जाएगा। वहीं वहीं सात्विक एग्रो कंपनी 210 करोड़ के निवेश से 30 एकड़ में प्लांट विकसित कर रही है, जिसमें सोयाबीन और मक्का से प्रोटीन पाउडर बनाया जाएगा। वहीं 50 करोड़ के निवेश करने वाली मयूर यूनिकोट्स कंपनी शुरू हो चुकी है, जिसमें वाहनों के सीट कवर्स के केनवास बनाए जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल्स का भी निर्माण किया जा रहा है।
इन 5 कंपनियों को जमीन की आवंटित
- बू यांग स्काईकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड
- कोलेन्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
- गुरुकृपा इंटरप्राइजेज
- खुराना एंड कंपनी
- अशोका बूट फैक्ट्री