scriptभगवान भरोसे संचालित हैं परीक्षत पुरा का स्वास्थ्य केंद्र, नहीं आते चिकित्सक | Patrika News
मुरैना

भगवान भरोसे संचालित हैं परीक्षत पुरा का स्वास्थ्य केंद्र, नहीं आते चिकित्सक

स्वास्थ्य केन्द्र में ठहरे हैं मजदूर, स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में शराब की बोतल, उपचार के वंचित ग्रामीण, वरिष्ठ अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान

मुरैनाMay 01, 2025 / 11:45 am

Ashok Sharma

मुरैना. स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का दावा भले ही सरकार करती रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे संचालित है। ऐसा ही एक मामला अंबाह विकासखंड के गांव परीक्षितपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हैं। जहां इन दिनों मजदूर ठहरे हुए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर सप्ताह में सिर्फ एक दिन आते हैं। पूरे सात दिन के लिए साइन करके चले जाते हैं। कई मरीज चार-पांच दिन से डॉक्टर को दिखाने आ रहे हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं मिल रहे। डॉक्टर नहीं हैं तो इलाज की सुविधा भी नहीं मिल रही। स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी के टेबिल के नीचे शराब की बोतल रखी दिख रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्याएं गंभीर हैं। डॉक्टरों की अनुपस्थिति और अतिक्रमण से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। शराब की बोतल की घटना भी बेहद चिंताजनक है। डॉक्टर नियमित रूप से केंद्र पर उपस्थित नहीं हो रहे। चिकित्सक के कक्ष में शराब की बोतल मिलना गंभीर मामला है।

ग्रामीणों को नहीं मिलते डॉक्टर

ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर यहां कब आते हैं या फिर आते ही नहीं, मतलब डाक्टरों का किसी को दर्शन नहीं होते। जिससे मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सकों के अभाव में उन्हें मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार कराना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य केंद्रों के दावे खोखले

जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन और विभागीय अधिकारियों के दावे खोखले दिख रहे हैं। डॉक्टर न होने से गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमारियों की वजह से कभी-कभी मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसी परिस्थितियों में हजारों लोगों के बीच स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर की उपस्थिति होना अनिवार्य है।

संक्रामक बीमारी के फैलने की आशंका

स्वास्थ्य केद्र के आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसके कारण यहां का वातावरण बदबूदार होता जा रहा है। उसका कहना है कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा पहले गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मच्छर पैदा होने के कारण डेगू, बुखार, डायरिया जैसी बीमारिया फैल सकती है।

ये बोले ग्रामीण

लौटना पड़ता है बिना इलाज

अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। जाने पर अक्सर कोई नहीं मिलता है। कई बार मायूस होकर लौटना पड़ता है।

गोविंद सिंह, ग्रामीण

उपचार के लिए जाना पड़ता है बाहर

उपस्वास्थ्य केंद्र को बने हुए कई साल बीत गए, लेकिन आज तक यहां कोई भी चिकित्सक नियमित नहीं आता। उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता है।

अनुज तोमर, ग्रामीण

कार्रवाई करेंगे

वीडियो हमें भी मिला हैं। हम टीम भेजकर मौके की जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।

शैलेंद्र सिंह तोमर, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, पोरसा

Hindi News / Morena / भगवान भरोसे संचालित हैं परीक्षत पुरा का स्वास्थ्य केंद्र, नहीं आते चिकित्सक

ट्रेंडिंग वीडियो