scriptमुरैना में नहीं थम रही चोरियां, सूने घरों को निशाना बना रहे चोर | Patrika News
मुरैना

मुरैना में नहीं थम रही चोरियां, सूने घरों को निशाना बना रहे चोर

एफएसएल, फिंगर एक्सपर्ट की जांच व सीसीटीवी फुटेज भी नहीं आ रहे काम, पूर्व में भी कई जगह से हो चुकी हैं बड़ी चोरियां

मुरैनाMay 03, 2025 / 12:18 pm

Ashok Sharma

मुरैना. पिछले कुछ दिन से चोरियां का ग्राफ बढ़ रहा है। चोर उन मकानों को निशाने पर ले रहे हैं जो अक्सर सूने रहते हैं। शहर की संजय कॉलोनी का भी ऐसा ही माला है। परिवार 30 अप्रैल की रात को अपने गांव शादी में गया था। सूने मकान पर चोरों ने धाबा बोला और दो लाख नगदी सहित करीब सात लाख का सामान चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोसियों ने फोन पर जानकारी दी तो मकान मालिक गांव से आया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
शहर की संजय कॉलोनी की सीताराम सिकरवार वाली गली में राधेश्याम सिकरवार का मकान हैं। एक दिन पूर्व अपने गांव खांडौली में परिवार सहित शादी में शामिल होने गए थे। मकान का बाहर व अंदर कमरों का ताला पड़ा था। बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काटी और अंदर प्रवेश किया। दोनों कमरे के ताले तोड़े और अंदर रखी अलमारी का सरिया से गेट डेढ़ कर दिया। अलमारी में रखे दो लाख रुपए नगद, सोने का हार दो तोला, झुमकी डेढ़ तोला, चार अंगूठी डेढ़ तोला एवं पायल चांदी की 150 ग्राम वजनी चुराकर ले गए। सूचना मिलने पर फिंगर एक्सपर्ट, एफएसएल टीम सहित सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सपर्ट ने फिंगर प्रिंट लिए और पुलिस ने आसपास घरों में लगे कैमरे चेक किए।


सूने घर चोरों के निशाने पर


शहर में पूर्व में भी सूने घरों से चोरी हो चुकी है, उसके बाद भी लोग अलर्ट नहीं हैं। परिवार शादी में गया, लेकिन मकान को सूना छोड़ गया। अगर मकान में कोई सो रहा होता तो चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता था। चोरी रोकने के लिए पुलिस के साथ साथ आम आदमी को भी जागरुक होना पड़ेगा।

Hindi News / Morena / मुरैना में नहीं थम रही चोरियां, सूने घरों को निशाना बना रहे चोर

ट्रेंडिंग वीडियो