अध्यक्ष पद पर इस बार सीधी टक्कर
बार एसोसिएशन के सबसे प्रतिष्ठित पद यानी अध्यक्ष पद के लिए इस बार केवल दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं अमीरुल हसन जाफरी और आनंद मोहन गुप्ता। पिछले कई वर्षों में ऐसा मौका बहुत कम आया है जब अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा हो।
76 प्रत्याशी मैदान में, 21 पदों पर होगा फैसला
कुल 21 पदों के लिए 76 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (3 पद), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (6 पद), और जूनियर कार्यकारिणी सदस्य (6 पद) शामिल हैं।
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ
बार सभागार के सामने स्थित एसपी गुप्ता भवन की पहली मंजिल पर 35 बूथ बनाए गए हैं। वहीं एक विशेष बूथ भूतल पर बुजुर्ग और दिव्यांग अधिवक्ताओं के लिए बनाया गया है। हर मतदाता को आठ बैलेट पेपर दिए जा रहे हैं, जिनमें सही निशान लगाकर मतदान करना है। मतदान के दौरान फोटोग्राफी पर सख्त रोक है और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूरी तरह विरत रहेंगे।
चुनाव समिति और एल्डर्स कमेटी पूरी तरह मुस्तैद
चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए एल्डर्स कमेटी और चुनाव समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं।