दोस्त के साथ हरिद्वार से उठाई थी कांवड़ ( UP News )
उत्तर प्रदेश के मेरठ की यह घटना आपको हैरान कर देगी। मेरठ के फलावदा का रहने वाले युवक शाकिर ने हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी। हरिद्वार से कावड़ उठाकर भोले बाबा का अभिषेक करना इस युवक को भारी पड़ गया। घर पहुंचते ही इसका डंडों से स्वागत हुआ। परिवार वालों ने इस पर डंडे बरसा दिए। आरोप है कि परिवार वालों और मोहल्ले वालों ने ये तक कह दिया कि, अगर शिव को मनाना नहीं छोड़ा तो हत्या कर देंगे। पीड़ित शाकिर ने अब पुलिस से गुहार लगाते हुए आशंका जताई है कि उसके परिवार वाले उसकी हत्या कर सकते हैं। शाकिर ने कहा है कि वह हिंदू बनना चाहता है और हिंदू धर्म अपनाना चाहता है।
रास्ते में शिविरों में हुआ जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि जब हरिद्वार से कावड़ लेकर शकीरा निकला था तो खतौली में एक शिविर में शिवको ने उसे फील्ड देकर सम्मानित भी किया था शाकिर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट अलग-अलग संप्रदाय के लोग कर रहे थे शकीरा को यह उम्मीद नहीं थी कि घर पर पहुंचते ही डंडे बरसने शुरू हो जाएंगे शकीरा ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पिटाई की गई परिवार वालों ने उसे समझाया धमकाया और साफ कह दिया कि अगर शिव की पूजा नहीं छोड़ेगातो तुझे। मेरठ पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।