scriptWeather update: सुबह सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना, 3 डिग्री गिरा तापमान | Weather update: Weather became pleasant due to drizzle in the morning, temperature dropped by 3 degrees | Patrika News
मऊ

Weather update: सुबह सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना, 3 डिग्री गिरा तापमान

आजमगढ़ मंडल में सुबह सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम काफी सुहावना हो गया। बादलों की आवाजाही ने मौसम को काफी खुशनुमा बना दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी अगले 4 दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

मऊMay 22, 2025 / 04:04 pm

Abhishek Singh

अगले तीन घंटों में आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी; दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में अलर्ट

मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में सुबह सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम काफी सुहावना हो गया। बादलों की आवाजाही ने मौसम को काफी खुशनुमा बना दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी अगले 4 दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

बारिश से मऊ का तापमान लगभग 3 डिग्री गिर गया है।
मऊ का आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आज दिन भर आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसे मौसम से सब्जियों की खेती में काफी सहूलियत होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है।

Hindi News / Mau / Weather update: सुबह सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना, 3 डिग्री गिरा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो